न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 25 रनों से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। 24 साल में यह पहली बार है, कि किसी मेहमान टीम ने भारत का उसी के घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। बता दें, कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वर्ष 2000 में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को उसके ही घर में 2-0 से हरा दिया था।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रनों से हराया है। भारत की टीम पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई थी। वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाये। जबकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 174 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को 147 रन का लक्ष्य मिला था, इसके जवाब में भारतीय टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह कीवी टीम ने भारत की धरती पर ही टेस्ट सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।
गौरतलब है, कि 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 29 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। संभवतः ऐसी लचर बल्लेबाजी घरेलू मैदान में भारतीय टीम की शायद ही देखी गई होगी। ये न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की अब तक की सबसे शर्मनाक बल्लेबाजी रही। वहीं न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ विराट कोहली के पास इस पारी में अपना दम दिखाने का मौका था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया।
मुंबई टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “मैं इस सीरीज में मिली हार की पूरी तरह से जिम्मेदारी लेता हूँ। मैं बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया। यह मेरे करियर का खराब दौर है।” उल्लेखनीय है, कि न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत के टेस्ट वर्ल्ड कप में क्वालीफाई होने पर भी संकट मंडरा रहा है।