पर्थ में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम सुपर 12 दौर में ग्रुप 2 की अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रनों के स्कोर पर रोक दिया था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाये।
दक्षिणी अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी से मिले झटकों से भारत आखिर तक नहीं उबर पाया और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मैच में 9 विकेट पर 133 रन ही बना पाया। बता दें, भारत ने पांच विकेट 49 रनों पर की गंवा दिए थे, भारत की तरफ से बल्लेबाज सूर्यकुमार ने तीन छक्के और छह चौकों की मदद से 40 गेंदों पर 68 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिडी ने 29 रन देकर चार विकेट और वेन पार्नेल ने 15 रन देकर तीन विकेट झटके।
वहीं एक वक्त दक्षिण अफ्रीका ने 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मार्करम और मिलर ने 76 रन की अहम साझेदारी निभाई और मैच का रुख पलट दिया। डेविड मिलर (59 नाबाद) और एडेन मार्करम (52) के शानदार अर्धशतकों की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
साउथ दक्षिण अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया की करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हारने के बाद कहा, ‘हमें उम्मीद थी, कि पिच में कुछ होगा। हम पता था, कि पिच से तेज गेंदबाजों को काफी सहायता मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। रोहित ने कहा, कि हमारे बल्लेबाजों ने थोड़े कम रन बनाए। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका हमसे बेहतर था।