भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार को खेला जायेगा। दोनों टीमें जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भिड़ेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला गुरुवार (14 दिसंबर) को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच डरबन में बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मुकाबला गकेबराह में दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया था।
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में यदि अफ्रीकी टीम जोहानिसबर्ग में जीत जाती है या मैच रद्द हो जाता है तो वह सीरीज को अपने नाम कर लेगी। वहीं, भारतीय का इरादा होगा, कि मैच पूरा हो। ऐसे में वह जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकती है। गौरतलब है, कि गकेबरहा के सेंट जॉर्जेस पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे T-20 में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार आशाओं पर खरे नहीं उतरे। दोनों ने 15.50 और 11.33 रन प्रति ओवर के औसत से रन दिए।
बता दें, कि दूसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बना लिए थे। उसके बाद बारिश के कारण भारतीय टीम की पारी के तीन गेंद नहीं फेंके गए। बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। उसने पांच विकेट पर सात गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। दोनों मुकाबलों में बारिश के होने के बाद अब प्रशंसकों को डर है, कि कहीं तीसरे मुकाबले में भी ऐसा न हो जाए।