भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 184 रनों का लक्ष्य दिया। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही, लेकिन अंतिम समंय में श्रेयस अय्यर (74*), रविंद्र जडेजा (45) और संजू सैमसन (39) की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत इस मुकाबले को 17 गेंद से जीतने में कामयाब रहा।
कप्तान रोहित शर्मा 1 रन पर आउट
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में 184 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 1 रन पर आउट हो गए, और इसके बाद ईशान किशन भी महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय बल्लेबाजी की खराब शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर ने संजू सैमसन के साथ टीम को संभाला और भारत के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। टीम इंडिया को तीसरा झटका संजू सैमसन के रूप में लगा, संजू 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत भारत मैच जीतने में कामयाब रहा।
11th T20I win on the bounce for #TeamIndia ??@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/zsrm3abCls
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
पाथुम निसांका ने 53 गेंदों पर 75 रन
धर्मशाला में खेले गए टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से पाथुम निसांका ने 53 गेंदों पर 75 रन बनाये। इसके अलावा श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका ने 19 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के 47 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। श्रीलंका ने आखिरी पांच ओवरों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए।
टीम इंडिया की टी-20 मैचो में लगातार 11वीं जीत
श्रीलंका से मिली दूसरे टी-20 मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए है। रोहित शर्मा को साल 2017 में पहली बार टीम की कमान संभालने का मौका मिला था। तब से भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 मैच घरेलु मैदान में खेले गए है। इन 17 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 16 मुकाबले जीते, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा।