भारतीय टीम ने मंगलवार (12 सितंबर 2023) को श्रीलंका को सुपर-4 के मुकाबले में 41 रनों से शिकस्त देते हुए 11वीं बार एशिया कप के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। उल्लेखनीय है, कि भारत ने पूर्व में हुए एशिया कप के दस फाइनल मुकाबले खेलते हुए सात बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया है। अब भारतीय टीम की निगाहें 17 सितंबर को होने वाले एशिया कप के आठवें खिताबी मुकाबले को जीतने पर टिकी है।
एशिया कप 2023 में भारतीय टीम की यह तीसरी जीत है। मंगलवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए श्रीलंकाई टीम को 213 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम महज 172 रन पर ढ़ेर हो गई। भारत के लिए सबसे अधिक 53 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। वहीं केएल राहुल ने 39 और किशन ने 33 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के गेंदबाज दुनिथ वेलालगे ने पांच और चरिथ असालंका ने चार विकेट झटके।
श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेलालगे ने सबसे अधिक 42 रन बनाए, जबकि धनंजय डे सिल्वा ने 41 रन की पारी खेली। गौरतलब है, कि कुलदीप यादव ने इस मैच में भारत के लिए चार महत्वपूर्ण विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए।
ASIA CUP 2023. India Won by 41 Run(s) https://t.co/P0ylBAiETu #INDvSL
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
बता दें, कि एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान या श्रीलंका में से किसी एक टीम से हो सकता है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गुरुवार 14 सितंबर को सुपर-4 का मैच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम विजेता रहेगी, वह भारत के खिलाफ 17 सितंबर को एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला खेलेगी।