भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में कैरेबियाई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस जीत में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 63 रन बनाए। केसी कार्टी ने हार्दिक के ओवर में लगातार दो चौके लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
किंग्स्टन ओवल के मैदान में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 40.5 ओवर में 181 रनो का लक्ष्य दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 55 रन ईशान किशन के बल्ले से निकले। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड और गुदाकेश मोती ने तीन-तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने 182 रन का लक्ष्य 36.4 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
First win for West Indies in last 10 ODIs against India
Final result of IND vs WI 2nd ODI Match#INDvsWI #INDvWI #WIvIND #WIvsIND #SanjuSamson #ZimAfroT10 pic.twitter.com/0xQWERhdX4
— Technical Cricket (@TechnicalCric67) July 29, 2023
शाई होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 63 रन बनाए। वहीं, केसी कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई। गौरतलब है, कि वेस्टइंडीज की टीम 91 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल से निकाल लिया। भारत के लिए शार्दुल ने तीन विकेट लिए।
सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मंगलवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। बता दें, कि भारत के खिलाफ पिछले दस वनडे मैचों में वेस्टइंडीज की यह पहली जीत है। सीरीज की शुरुआत के दौरान सभी को लगा था, कि भारत 3-0 से सीरीज अपने नाम करेगा, लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में वापसी करते हुए सीरीज को रोमांचक बना दिया है।