गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (6 फरवरी, 2022) को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच भारत अपना 1000वाँ एकदिवसीय मैच खेल रहा था। वहीं भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल 100 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज स्पिनर बन गए है। चहल से पहले ऐसा कारनामा करने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम दर्ज है।
That was easy. India win in style. Excellent spell from the spinners Chahal and Sundar, great start from Rohit at the top with bat and Surya and Hooda finishing the job with ease. Happy 1000th ODI for Team India. #IndvWI pic.twitter.com/Hjnlhw3rw0
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 6, 2022
युजवेंद्र चहल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज भी बन गए है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चहल ने मैच के 20वें ओवर में कीरोन पोलार्ड को पवेलियन भेजा। गौरतलब है, एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वालों में खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी (56 मैच), जसप्रीत बुमराह (57 मैच), कुलदीप यादव (58 मैच), इरफान पठान (59 मैच) और अब युजवेंद्र चहल ने 60 मैचों में ये कारनामा कर दिखाया है।
Nicholas Pooran ☝
Kieron Pollard ☝Two in two for Yuzvendra Chahal and West Indies are in trouble!
The wrist spinner completes 100 ODI wickets ?#INDvWI pic.twitter.com/UsemBAWjAf
— ICC (@ICC) February 6, 2022
मैच में वेस्ट इंडीज की टीम भारतीय टीम के खिलाफ सिर्फ 43.5 ओवर में 176 रनों ही बना पाई। वेस्ट इंडीज की टीम ने कमजोर शुरुआत करते हुए 45 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। वहीं मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद मैदान में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 51 गेंद में 60 रन की बदौलत टीम ने 176 रन के लक्ष्य को 28 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, कि हम एक टीम के तौर पर बेहतर से बेहतर बनना चाहते है। रोहित शर्मा ने कहा, कि मैं खिलाड़ियों से समय समय पर खुद को चुनौती देते रहने के लिए कह रहा हूँ, ताकि जब जरूरत पड़े तो प्लेयर इसके लिये तैयार रहें। वहीं प्लेयर ऑफ द मैच बने स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा, कि यह अच्छा लगा वाशी (सुंदर) ने अपने एक ही ओवर में दो विकेट झटक लिए थे, हमें पता था, कि विरोधी टीम दबाव में थी, और मेरा काम उस दबाव को बनाए रखने का था।