पहला एक दिवसीय मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम शनिवार (29 जुलाई 2023) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे को जीतने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। फिलहाल विंडीज की टीम की वर्तमान में जो स्थिति है। उससे ऐसा लग रहा है, शायद ही वेस्टइंडीज टीम इंडिया के लिए कोई चुनौती खड़ी कर सकेगी।
उल्लेखनीय है, कि किंग्स्टन ओवल में बीते गुरुवार को हुए पहले वनडे मैच में पिच से स्पिनरों को बेहद मदद मिली थी। इस पिच पर रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की घूमती गेंदों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। दूसरे वनडे में शायद नई पिच पर मैच खेला जाएगा, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, कि यहां भी स्पिनरों को पिच से मदद मिल सकती है।
बता दें, टीम प्रबंधन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर इशान किशन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भेजा था। वहीं कप्तान रोहित स्वयं निचले क्रम पर आए, लेकिन दूसरे वनडे में ऐसा होने की आशंका कम ही जताई जा रही है। यदि भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है, रोहित एक बार फिर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते है और विराट कोहली नंबर तीन के अपने निर्धारित क्रम पर उतर सकते है।
पूर्व भारतीय गेंदबाज आरपी सिंह के अनुसार, श्रेयस अय्यर के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर चार के लिए एक अच्छा विकल्प है, बशर्ते वह फिट हो। अगर आप उसे एक विकल्प के रूप में भी देख रहे है, तो उसका आने वाले मैचों में इस्तेमाल महत्वपूर्ण होगा। वह निश्चित रूप से एक अच्छा विकल्प है।
गौरतलब है, कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव लगातार तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर के फिट होने पर उनका नंबर चार के स्थान के लिए सूर्यकुमार के साथ कड़ा मुकाबला होगा। ऐसे में सूर्य के पास दूसरे और तीसरे वनडे में रन बनाकर आत्मविश्वास हासिल करने का बड़ा मौका है। वनडे विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इन मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव का चलना बेहद जरूरी है।
बता दें, बीते गुरुवार को पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, लेकिन शनिवार को टीम अपने निर्धारित बल्लेबाजी क्रम के अनुसार मैदान में उतर सकती है। अगर रोहित और शुभमन ओपनिंग करेंगे, तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय है। पहले वनडे में पारी की शुरुआत करने उतरे इशान किशन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी होगी और अगर एशिया कप में केएल राहुल टीम में वापसी करते है, तो इशान को यह जगह खाली करनी पड़ेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज: ब्रेंडन किंग, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), कीसी कार्टी, शिमरॉन हेटमायर, जेडेन सील्स, रोवमन पॉवेल, , डोमिनिक ड्रैक्स, यानिक कारियाह, रोमारियो शेफर्ड, गुडकेश मोती, ओशाने थामस।