भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। कप्तान रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़कर धमाल मचा दिया। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद अगर यशस्वी टेस्ट मैच में शतक जड़ते है, तो वे भारतीय बल्लेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट डोमिनिका में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में कैरेबियाई टीम अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते सिर्फ 150 बनाकर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने मैच के पहले दिन बिना कोई विकेट खोए 80 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।
प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको बेहद प्रभावित किया। अपनी पहली पारी में अर्धशतक ठोक कर कोहराम मचाने के बाद अब उनका नाम वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है।
A Test FIFTY for Yashasvi Jaiswal on his debut game 🙌👏
Live – https://t.co/FWI05P59cL…… #WIvIND pic.twitter.com/TDJEQUcBBp
— BCCI (@BCCI) July 13, 2023
बता दें, टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले यशस्वी जयसवाल का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 15 मैचों में 80.21 था। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए तीसरा सबसे ज्यादा एवरेज है। इससे पूर्व विनोद कांबली (88.37, 27 मैच) और प्रवीण आमरे (81.23, 23 मैच) का टेस्ट डेब्यू से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत उनसे बेहतर था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले सचिन तेंदुलकर का 9 फर्स्ट क्लास मैचों में एवरेज 70.18 था जबकि गिल का 23 प्रथम श्रेणी मैचों में औसत 68.78 था।
उल्लेखनीय है, कि भारतीय गेंदबाजों के सामने विंडीज टीम के बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और पूरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती पारी में महज 150 रनों पर ढ़ेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों की बदौलत टीम इंडिया ने मैच में अपनी पकड़ बनाये रखी और पहले सत्र में मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर पूरी तरह से अंकुश लगाकर रखा। रविचंद्रन अश्विन ने मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।
इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 14 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यूटेंट अलिक अथानाजे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। उन्होंने 99 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट खोकर 80 रन बना लिए थे।