टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला रविवार (6 नवंबर 2022) को मेलबर्न में खेला जाएगा। यह सुपर-12 राउंड का अंतिम मुकाबला होगा। उल्लेखनीय है, कि भारत और जिम्बाब्वे की टीम टी-20 फॉर्मेट में छह साल बाद एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
बता दें, इससे पहले भारत और जिम्वाब्बे के बीच 22 जून 2016 को हरारे में मैच खेला गया था। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने तीन रन से जीत दर्ज की थी। अब छह वर्ष बाद दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली मर्तबा आमने-सामने होंगी। एक तरफ भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम बड़े उलटफेर करने में माहिर है। ऐसे में टीम इंडिया को उसके खिलाफ मुकाबले में सतर्क रहना पड़ेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप की अंकतालिका में टीम इंडिया चार मैच में तीन मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर है। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक जीत की जरुरत है। अगर टीम इंडिया का यह मैच बारिश के कारण रद्द भी हो जाता है, तो सात अंकों के साथ वह आगे बढ़ जाएगी। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया प्रतियोगिता से बाहर भी हो सकती है। जिम्बाब्वे चार मैच में तीन अंकों के साथ पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।
यदि टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच हुए हुए पिछले टी-20 मुकाबले की बात करें, तो दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ सात बार खेल चुकी है। इन मुकाबलों में भारत को पांच और जिम्बाब्वे को दो बार जीत मिली है। संयोग से सारे मुकाबले जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले गए हैं। ऐसे में पहली बार किसी अन्य मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।