भारतीय फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF एक महिला कॉन्स्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। यह आरोप भाजपा सांसद के राजनीतिक सलाहकार ने लगाया है। थप्पड़ मारने वाली कॉन्स्टेबल का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार के अनुसार, चंडीगढ़ एयरपोर्ट के भीतर CISF की महिला गार्ड ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है। उन्होंने कहा, कि सीआईएसएफ गार्ड को तत्काल हटाया जाना चाहिए और उसके विरुद्ध जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई भी की जानी चाहिए। दावा किया जा रहा है, कि CISF की महिला गार्ड किसान आंदोलन के खिलाफ दिए बयान को लेकर अभिनेत्री से गुस्सा थी।
#WATCH | BJP leader and actor Kangana Ranaut arrives at Delhi airport
A woman constable of CISF allegedly slapped Kangana Ranaut at Chandigarh Airport during a frisking argument. An inquiry committee comprising senior CISF officers has been set up to conduct a further… pic.twitter.com/EmrYPQgheH
— ANI (@ANI) June 6, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि दिल्ली पहुँचने के बाद कंगना रनौत ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भेंटकर उन्हें इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल कुविंदर कौर को हिरासत में लिया गया है। आरोपित कुलविंदर को पूछताछ के लिए सीआईएसएफ कमांडेंट दफ्तर ले जाया गया है।
बता दें, मंडी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार (6 जून 2024) को दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। दोपहर 3 बजे वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुँची। जब एयरपोर्ट पर कंगना सिक्योरिटी चेक से बाहर निकल रही थी, तभी महिला सुरक्षाकर्मी ने उनसे पूछा, “मैडम आप बीजेपी से जीती हैं। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही है।”
इसके बाद कुलविंद कौर ने कंगना पर सीधे हाथ चला दिया। उसके बाद कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे मयंक मधुर नाम के एक व्यक्ति ने भी आरोपी कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने का प्रयास किया। कंगना रनौत ने इस मामले शिकायत भी दर्ज कराई है। डीएसपी एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने मीडिया को बताया, कि CISF की एक महिला जवान ने अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के साथ गलत व्यवहार किया है। इसकी सूचना प्राप्त हुई है।