वर्तमान में आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक आवश्यक पहचान पत्र है।आधार कार्ड आज दुनिया में सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है। कई बार नागरिको को आधार कार्ड में त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इन्ही दिक्कतों के मद्देनजर आधार कार्ड (Aadhaar Card) की त्रुटियों को ठीक करवाने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। अब नागरिक अपने घर से डाकघर के पोस्टमैन की मदद से अपने आधार कार्ड का मोबाइल नंबर भी आसानी से अपडेट करवा सकते है। अक्सर यह देखने में आया है, कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने में ही सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा नई व्यवस्था के अनुसार आधार कार्ड धारक अब अपने मोबाइल नंबर को डाकघर के डाकिये की सहायता से अपडेट करवा सकते है। यह सेवा सम्पूर्ण देश में स्थापित 650 आईपीपीबी के नेटवर्क के साथ कार्य कर रहे 1.46 लाख पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवको के जरिये उपलब्ध होगी।
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक जे वेंकटरामु द्वारा बताया गया, कि नई व्यवस्था से देश के दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिको को आधार कार्ड में त्रुटियों को ठीक करवाने एवं डिजिटल डिवाइस के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी।