किसी सामाजिक मुद्दे पर वास्तविकता और अपने एजेंडे को दूर रख सच्चाई से उसका फिल्म में चित्रण करना बॉलीवुड यानी मुंबई फिल्म जगत की फितरत से धीरे – धीरे गायब होता जा रहा है। सामान्य तौर पर बॉलीवुड आज रीमके बॉलीवुड बन गया है। उसके पास ना तो वास्तविक कहानियां है और ना ही सच्ची कहानियो पर फिल्में बनाने का दम। महज फालतू की प्रेम कहानियां और किसी एक विशेष मकसद से फिल्मो का निर्माण करने वाला बॉलीवुड आज अपनी रचनात्मकता खोता जा रहा है।
असली, दमदार कहानियों और स्क्रिप्ट की कमी से जूझ रहे बॉलीवुड में आजकल नए गानो का आकाल बढ़ गया है। वैसे तो बॉलीवुड देश के अन्य भाषा में बनने वाली फिल्मो के गानो को नए रूप में ढाल कर प्रस्तुत करता है। लेकिन जब उसे देश के भीतर अपने मन मुताबिक गाने नहीं मिलते है, तो वह सरहद पार पकिस्तान के नए पुराने गानो की ओर रुख कर लेता है।
नब्बे के दशक में बॉलीवुड ने पकिस्तान में बने गानो को अपना बताकर खूब वाहवाही बटोरी, लेकिन वर्तमान में संचार क्रांति के युग में आज बॉलीवुड का नकलचीपन आसानी से पकड़ा जा सकता है। वैसे तो अब बॉलीवुड के संगीतकारों ने पकिस्तान में बने गानो की नकल करने से खुद को रोक रखा है ,लेकिन बॉलीवुड में गानो का आकाल पड़ने पर वे खुद को पकितस्तान के गानो को भारतीय फिल्मो में चेपने से रोक नहीं पाते है।
अपने नकलचीपने के नाम पर रचनात्मकता का दंभ भरने वाले बॉलीवुड में अब इसी क्रम में एक नया गाना “जालिमा कोका कोला पीला दे ” आया है। इस गाने को पूर्व में कई बेहतरीन गाने गा चुकी प्रतिभाशाली सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है। गौरतलब है, कि यह गीत 1994 में बनी पाकिस्तानी फिल्म “चन दे सुरमा” से कॉपी किया गया है। जिसे गाया था, नूर जंहा ने।
इस पाकिस्तानी गाने की वास्तविक धुन को गाने में प्रयोग किया है, लेकिन गाने के बोल में कुछ परिवर्तन भी किया गया है। ये शायद गाने को कुछ वास्तविक रंग देने के लिए किया गया हो। दरअसल यह गाना कोको कोला जैसे सेहत के लिए खतरनाक पेय पदार्थ को महिमांडित करने के लिए बनाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे, हाल ही में दुनिया के बेहतरीन फुटबाल के खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कोका कोला की खुले मंच से ऐसी बेकद्री की थी, कि कोको कोला का साम्राज्य डोलने लगा था और कंपनी को करोड़ो का नुकसान झेलना पड़ा था।
FUN FACT⤵️
This is a promotional stunt by “@CocaCola “ after @Cristiano Ronaldo put those bottles aside !!✌??Coca-Cola be like: Thanks to Nora ,our shares are increasing now ?#NoraFatehi #cocacola #CristianoRonaldo pic.twitter.com/ko7Erv1nRC
— Aniket (@Aniket_ji_) July 28, 2021
एक ओर जहां फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोका कोला को सेहत के लिए खतरनाक बताया था ,वहीं दूसरी ओर भुज फिल्म का गीत “कोका कोला पीला दे” कोका कोला की मार्केटिंग कर रहा है। यह जगजाहिर है,कि बॉलीवुड जैसी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे ही किसी प्रोडक्ट को प्रचारित नहीं किया जाता है। बल्कि उसे इसके बदले में एक मोटी रकम प्राप्त होती है। ऐसे में एक बार फिर एजेंडाधारी बॉलीवुड कोका कोला जैसे खतरनाक पेय पदार्थ का प्रमोशन कर समाज को एक गलत सन्देश दे रहा है।
गौरतलब है, कि स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों के चलते अभिताभ बच्चन ने भी एक समय बाद कोल्ड ड्रिंक से जुड़े विज्ञापनों में काम करना बंद कर दिया था। योगयुरु बाबा रामदेव और दिवंगत राजीव दीक्षित भी समय समय पर कोका कोला जैसे पेय पदार्थ के हानिकारक प्रभाव के बारे में बताते रहे है। लेकिन इन सब के बावजूद भी बॉलीवुड पकिस्तान के गाने को कॉपी कर “जालिमा कोका कोला पीला दे” जैसा गाना अपनी फिल्म के माध्यम से दर्शको के सामने परोसता है। यह बॉलीवुड की रचनात्मक दरिद्रता और समाज के प्रति उसकी उदासीनता को दर्शाता है।