देश में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार वैक्सीनेशन अभियान पर विशेष ध्यान दे रही है। बीते जुलाई माह में देश में लगभग 13 करोड़ नागरिको का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण से जारी जंग में वैक्सीन एक महत्वपूर्ण हथियार है। एक सर्वे के अनुसार वर्तमान में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित वे लोग है, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाने में लापरवाही बरती है।
कोरोना संक्रमण नित नए रूप बदल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण के अब तक के सबसे खतरनाक स्वरूप डेल्टा वेरिएंट पर कोवैक्सीन प्रभावी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा एक शोध में यह पता चला है, कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के तीनों म्यूटेशन पर कोवैक्सीन तकरीबन 77 फीसदी तक प्रभावी रही है। इस शोध के अनुसार कोवैक्सीन का टीका लगवाना कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने का एक कारगर उपाय है।
शोधकर्त्ताओं द्वारा कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर कोवैक्सीन देखने के लिए 25 हजार 798 लोगों पर शोध किया गया। शोध में यह जानने का प्रयास किया गया, कि वैक्सीन लगा चुके लोगों में कोरोना वेरिएंट के डेल्टा म्यूटेशन से उन लोगो को किस हद सुरक्षा मिली है। शोधकर्त्ताओं के शोध में यह पाया, कि कोरोना से संक्रमित लोगों में वैक्सीन 63.6% प्रभावी पायी गई, जबकि जो लोग संक्रमित नहीं हुए थे, उनमें ये वैक्सीन 65.2 फीसदी कारगर रही।
शोधकर्त्ताओं के मुताबिक ऐसे लोग काम संक्रमित हुए है जिन्होंने वैक्सीन की एक या दो डोज लगवा ली थी। अपवाद के रूप में यदि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले संक्रमित भी हुए, तो भी वह गंभीर रूप से बीमार नहीं हुए। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन, चेहरे पर मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है।
जानकारी के अनुसार ,भारत में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से 90 फीसदी मामले डेल्टा वेरिएंट के कारण आ रहे है। इसी प्रकार ब्रिटेन और अमेरिका में भी डेल्टा वेरिएंट का प्रसार तेजी से हो रहा है। डेल्टा वेरिएंट बाकी के अन्य तीन वेरिएंट अल्फा, बीटा और गामा की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है। अमेरिका में एक हफ्ते में संक्रमित मरीजों की संख्या में 50 फीसदी का उछाल आया है। अमेरिका में बीते रविवार को रिकॉर्ड 101171 नए मामले सामने आये है, जो जुलाई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है।