भारत ने सबसे शक्तिशाली अग्नि-5 (Agni-5 ICBM) बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत द्वारा यह परिक्षण रात्रि में किया गया, और पहली मर्तबा मिसाइल को इसकी पूरी रेंज में दागा गया, इसका सीधा अर्थ है, कि इस मिसाइल ने लक्ष्य को 5,500 किलोमीटर दूर जाकर नेस्तनाबूत कर दिया।
उल्लेखनीय है, कि इस मिसाइल के परिक्षण से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और चीन बेहद खौफजदा है, क्योंकि ये भारत से 5000 किलोमीटर की परिधि में स्थित है। परमाणु क्षमता से लैस इस मिसाइल को डीआरडीओ (DRDO) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) ने संयुक्त उपक्रम से मिलकर बनाया है। इस मिसाइल की रेंज इतनी है, चीन समेत कई अन्य देशों को यह भय सता रहा है, कि इस मिसाइल की जद में उनका पूरा का पूरा क्षेत्रफल आ रहा है।
भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल अग्नि-5 (Agni-5 ICBM) का सफल परीक्षण किया गया.
(@richeekmishra)
https://t.co/89Twd2oUB6— AajTak (@aajtak) December 15, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल अपने पूर्व के सभी संस्करण के मुकाबले बेहद हल्की है। इस मिसाइल का वजन 50 हजार किलोग्राम बताया जा रहा है, जबकि गोलाई में इसका आकार (व्यास) 6.7 फीट है, वहीं इसकी लंबाई 17.5 मीटर है। इस मिसाइल की गति आवाज की रफ्तार से 24 गुना ज्यादा है, जबकि रफ्तार 29,401 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण ओडिशा के बालासोर तट पर स्थित अब्दुल कलाम टेस्टिंग सेंटर पर किया गया। इस मिसाइल में रेंज बढ़ाने की तकनीक भी लगाई गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्नि-5 चीन की राजधानी बीजिंग समेत हांगकांग, ग्वांगझाउ और शंघाई तक घुस कर लक्ष्य को भेद सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में फिलहाल ये मिसाइल प्रणाली रूस, अमेरिका, चीन, नॉर्थ कोरिया और फ्रांस के पास उपलब्ध है। भविष्य में भारत अग्नि-6 मिसाइल की तैयारी कर रहा है, जिसकी मारक क्षमता 12000 किलोमीटर तक बताई जा रही है। हालांकि, इस मिसाइल का परिक्षण कब तक किया जाएगा, इसकी जानकारी औपचारिक तौर पर उपलब्ध नहीं हो पाई है।