पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले मुकाबले में जीत और दूसरे मैच में बराबरी के बाद तीसरे मैच में आयरलैंड को हराकर टीम इंडिया ने ओलंपिक में दूसरी जीत दर्ज कर ली है। भारत की तरफ से दोनों ही गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किये। मैच के दौरान आयरलैंड को कई मौके मिले, लेकिन वह एक भी गोल करने में कामयाब नहीं रहा। भारतीय टीम पूल बी में 7 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने तीसरे मुकाबले मे आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है। मैच के 11वें मिनट में ही कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे क्वार्टर का मैच अभी शुरू ही हुआ था, कि 19वें मिनट में भारत को फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस बार भी हरमनप्रीत सिंह ने कप्तान का दायित्व निभाते हुए गोल दागा और भारत ने मुकाबले 2-0 बढ़त बनाई।
#ParisOlympics2024 | Indian Hockey team beat Ireland 2-0 in their 3rd Group stage match.
🥇 #Paris #Olympics 2024 Live Updates Day 4 ➠ https://t.co/tb3qSa2341
Pic: @TheHockeyIndia pic.twitter.com/FA1XgTOIpu— Economic Times (@EconomicTimes) July 30, 2024
गौरतलब है, कि टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में लगातार दो गोल दागे। पेरिस ओलंपिक में उनके अब 4 गोल हो गए है। हरमनप्रीत पेरिस ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए है। दिलचस्प बात यह है, कि कप्तान हरमनप्रीत ने ही भारत के तीनों मैच में गोल दागे है।
बता दें, कि पूल बी में भारत के अलावा आयरलैंड, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की टीमें है। आयरलैंड को हराकर भारत अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने सबसे पहले न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। इसके बाद अर्जेंटीना के साथ भारत का मैच 1-1 से ड्रा रहा। वहीं मंगलवार को आयरलैंड को टीम इंडिया ने 2-0 से हरा दिया है।
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के 3 मैचों में 7 अंक हो गए है। अंक तालिका में बेल्जियम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। इन दोनों टीमों के 6-6 अंक है। वहीं अर्जेंटीना एक अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड और आयरलैंड का खाता अब तक नहीं खुल पाया है। दोनों टीमें क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर है।