रविवार को पकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है। टीम इंडिया ने जीत का सिलसिला कायम रखते हुए वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को शिकस्त दी। वहीं पाकिस्तान की महिला टीम का विश्व कप में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। बता दें, 2009 से लेकर अब तक विश्व कप में पकिस्तान की महिला टीम 15 मैच खेल चुकी है और सभी मैचो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय महिला टीम 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
India start off their #CWC22 campaign in style ?
They register a commanding victory against arch-rivals Pakistan ? #PAKvIND pic.twitter.com/s8Di9Dg9qi
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 6, 2022
महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 244 रन बनाए थे। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाज पूजा वस्त्रकर ने 67 रन, स्मृति मंधाना ने 52 रन, दीप्ति शर्मा ने 40 रन और स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन की शानदार पारी खेली।
Simply magical from Rajeshwari Gayakwad ?#CWC22 #PAKvIND pic.twitter.com/eegUbT8JwE
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 6, 2022
इसके जवाब में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 43 ओवर में 137 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने सबसे अधिक 30 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा झूलन गोस्वामी और स्नेह राणा को दो-दो विकेट मिले, और मेघना और दीप्ति ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।