भारतीय सेना ने परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। भारत ने परमाणु-सक्षम 3,500 किलोमीटर रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल को आईएनएस अरिघाट पनडुब्बी से लॉन्च किया। पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। यह परीक्षण बुधवार की सुबह बंगाल की खाड़ी में विशाखापत्तनम के तट के पास नव-निर्मित परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी INS अरिघाट से किया गया।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके, कि मिसाइल ने अपने परीक्षण मापदंडों और उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया या नहीं। जिसके बाद संबंधित अधिकारी शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व को जानकारी दी जाएगी। परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल को 3,500 किलोमीटर की मारक क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है। पिछले कई सालों से इस परियोजना पर कार्य चल रहा था।
Indian Navy yesterday carried out the test firing of the 3,500 Km K-4 ballistic missile from the newly-inducted nuclear submarine INS Arighaat. The test results are being analysed. The boat is operated by the Strategic Forces Command: Defence Sources pic.twitter.com/QzAMzMXm7V
— ANI (@ANI) November 28, 2024
भारतीय नौसेना ने अगस्त में विशाखापत्तनम स्थित शिप बिल्डिंग सेंटर में पनडुब्बी को शामिल किया था। सूत्रों ने कहा, कि मिसाइल के पूर्ण-सीमा परीक्षण से पहले, DRDO ने पानी के नीचे के प्लेटफार्मों से दागी जाने वाली मिसाइल के प्रक्षेपण के व्यापक परीक्षण किए थे। बता दें, कि हाल में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत की उपस्थिति बढ़ाने के लिए दो और परमाणु ऊर्जा चालित हमलावर पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी दी थी।
उल्लेखनीय है, कि यह परीक्षण देश की दूसरी-हमलावर क्षमता को प्रमाणित करने के लिए बेहद अहम है। अगर युद्ध के दौरान जमीन पर स्थिति ठीक नहीं है, तो समंदर के अंदर से सबमरीन के जरिये हमला किया जा सकता है। दरअसल, भारत का नियम है, कि वो दुश्मन देश पर पहले परमाणु हमला नहीं करेगा, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में वो छोड़ेगा भी नहीं। इस मिसाइल की रेंज 4000 किलोमीटर है।