भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी तान्या हेमंत ने बीते रविवार (पांच फरवरी, 2023) को ईरान की राजधानी तेहरान में 31वें ईरान फज्र इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट को जीत लिया। तान्या ने फाइनल मुकाबले में तसनीम मीर को 21-7, 21-11 से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। दिन के सबसे छोटे मुकाबले में तान्या के सामने तसनीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई। बता दें, तसनीम ने अपने पिछले दो मैचों में तान्या को हराया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट में तान्या हेमंत के फाइनल मैच जीतने के बाद उनके साथ पदक वितरण समारोह के दौरान अजीबोगरीब वाकया हुआ। मैडल लेने के दौरान उन्हें हिजाब पहनने के लिए कहा गया। इसके बाद टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक विजेता तान्या को हिजाब पहनने के बाद ही मेडल दिया गया।
अमर उजाला ने सूत्रों के हवाले से कहा है, कि आयोजकों ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे, कि पदक जीतने वाली महिला खिलाड़ियों को हर हाल में हिजाब पहनना होगा। हालांकि इस प्रतियोगिता की नियमावली में ड्रेस कोड संबंधी कोई उल्लेख नहीं था। ईरान में पिछले पांच-छह महीने से हिजाब को लेकर महिलायें सड़कों पर है। फज्र इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय महिला खिलाड़ी तान्या हेमंत को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करने का मामला सुर्खिया बन रहा है।
उल्लेखनीय है, इस प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों को अपने मैच के दौरान हिजाब पहनने जैसा कोई प्रतिबंध नहीं था। लेकिन मैच के दौरान किसी भी पुरुष का स्टेडियम में प्रवेश वर्जित रखा गया था। अर्थात कोई भी पुरुष दर्शक महिलाओं को खेलते हुए नहीं देख सकता था।