इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के संयुक्त अभियान ने गुजरात के ओखा इलाके में नशीले पदार्थो की एक बड़ी खेप पकड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर इंडियन कोस्ट गार्ड ने भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तान के 10 ड्रग तस्कर समेत चालक दल के सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पाकिस्तानी तस्करों के पास से हथियार, गोला-बारूद और करीब 40 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत 300 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Indian Coast Guard (ICG) on the basis of intelligence input by ATS Gujarat has apprehended a Pakistani Boat with 10 crew in Indian waters carrying arms, ammunition and approx. 40 kgs of Narcotics worth Rs. 300 crores: Indian Coast Guard pic.twitter.com/oRCoCvX7fp
— ANI (@ANI) December 26, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, विशेष खुफिया सूचना के आधार पर 25/26 दिसंबर 2022 की रात एक ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने जहाज ICGS अरिंजय को पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास तैनात किया था।
ICG team stopped a Pakistani fishing boat Al Soheli and recovered , arms, ammunition and around 40 Kgs of narcotics worth Rs 300 crores. The boat alongwith crew has been apprehended and is being brought to Okha for further investigation: ICG
— ANI (@ANI) December 26, 2022
इंडियन कोस्ट गार्ड ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव ‘अल सोहेली’ को रोका और 300 करोड़ रुपए के 40 किलोग्राम के ड्रग्स बरामद किये। इसके अलावा गोला बारूद के हथियार भी बरामद किया गया। इंडियन कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तानी नाव और उसके चालक दल को गिरफ्त में लेते हुए आगे की जाँच के लिए ओखा ले गई। गिरफ्तार तस्करों के पास से 6 पिस्तौल और 120 राउंड मिले है।
गौरतलब है, कि दो महीने पहले भी भारतीय तटरक्षक और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने एक पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ को कब्जे में लिया था। इस पाकिस्तानी नाव से 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 350 करोड़ रुपए आँकी गई थी। वहीं सितंबर 2022 में एक पाकिस्तानी नाव को 40 किलोग्राम ड्रग्स के साथ भारतीय जल क्षेत्र में पकड़ा गया था।