मंगलवार (5 अप्रैल, 2022) को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी राजनियक संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के आरोप में 22 YouTube चैनलों और कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। गौरतलब है, कि मंत्रालय ने आईटी नियम, 2021 के अंतर्गत पहली बार YouTube न्यूज चैनलों को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है। इन You Tube चैनलों ने दर्शकों को भ्रमित करने के लिए समाचार चैनलों के लोगो और असत्य शीर्षक का इस्तेमाल किया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में जानकारी दी गई, कि ब्लाक किए गए You Tube चैनलों की कुल दर्शकों की संख्या 260 करोड़ से ज्यादा थी। इन चैनलों का इस्तेमाल फेक न्यूज फैलाने के लिए किया गया था। मंत्रालय ने बताया, 18 भारतीय और चार पाकिस्तान स्थित यूट्यूब न्यूज चैनलों को ब्लाक कर दिया गया है।
4 Pakistan-based YouTube news channels blocked.
YouTube channels used logos of TV news channels & false thumbnails to mislead viewers
3 Twitter accounts, 1 Facebook account, and 1 news website also blocked.
— PIB India (@PIB_India) April 5, 2022
मंत्रालय के अनुसार, कुछ भारतीय You Tube चैनल अधिक से अधिक संख्या में दर्शको को गुमराह करने के लिए कुछ टीवी न्यूज चैनलों के टेम्प्लेट और शीर्षक समेत न्यूज एंकरों की तस्वीरों का भी उपयोग कर रहे थे। भारत सरकार ने जिन चैनलों के विरुद्ध कार्यवाही की है, उनमें एआरपी न्यूज, एओपी न्यूज, एलडीसी न्यूज, सरकारी बाबू, एसएस जोन हिंदी, ऑनलाइन खबर, और न्यूज 23 हिंदी शामिल है। इसके अलावा गुलाम नबी मदनी, दुनिया मेरी आगी और हकीकत टीवी नाम के पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट भी शामिल है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा, कि केंद्र सरकार एक प्रामाणिक, भरोसेमंद और सुरक्षित ऑनलाइन समाचार मीडिया वातावरण सुनिश्चित करने और भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, कि भारत के खिलाफ काम करने के लिए हमने 22 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है। उन्होंने कहा, कि हमने यह कदम चौथी बार उठाया है, और अब तक 78 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है।