चीन के हांगझोउ में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में भारतीय स्क्वैश टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया है। भारत ने फाइनल में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद 2-1 से जीत दर्ज की। वहीं इससे पूर्व रोहन बोपन्ना व रुतुजा भोसले की जोड़ी ने ताइवान के लो हाओ और सुओ को हराते हुए टेनिस में स्वर्ण पदक जीता था। इस तरह से भारत के खाते में अब तक 10 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदक आ चुके है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में चल रहे 19वें एशियन गेम्स के सातवें दिन (30 सितंबर) को भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हालांकि स्क्वैश टीम के लिए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय स्क्वैश स्टार सौरव घोषाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद आसिम खान को शिकस्त देते हुए भारत को मुकाबले में वापस ला दिया।
इसके बाद तीसरे सेट में अभय सिंह ने पाकिस्तानी नूर जमाँ को हराते हुए एशियन गेम्स 2023 का 10वाँ गोल्ड मेडल भारत झोली में डाल दिया। वहीं इससे पहले भारतीय टेनिस स्टार और ओलंपियन रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मिक्स्ड डबल्स के खिताबी मुकाबले में भारत का मुकाबला ताइवान की सुंग हाओ ऑड एन शुओ की जोड़ी से हुआ। जहाँ भारत ने ताइवान को सीधे सेटों में 2-6, 6-3 से मात देते हुए जीत हासिल की।
उल्लेखनीय है, कि एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अब तक 36 पदक जीते है। इसमें से 10 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदक शामिल है। भारत ने शूटिंग के मुकाबलों में सबसे अधिक 19 पदक जीते हैं। इसमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। यदि रैंकिंग की बात करें, तो भारत अंकतालिका में चौथे नंबर है, जबकि चीन 107 गोल्ड के साथ पहले, 28 गोल्ड के साथ जापान दूसरे और 27 गोल्ड के साथ कोरिया तीसरे स्थान पर है।