भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (18 जुलाई 2024) की शाम श्रीलंका दौरे के लिए एकदिवसीय और T-20 टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है, कि रोहित शर्मा के T-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया की कप्तानी पर चल रही चर्चा पर पूर्ण विराम लग गया। बता दें, कि भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 एकदिवसीय और 3 T-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं बतौर कोच गौतम गंभीर का यह पहला विदेशी दौरा रहेगा।
चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को भारतीय T-20 टीम का नया कप्तान बनाया है। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था, हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह टीम इंडिया की कमान संभालते थे। वहीं श्रीलंका दौरे के लिए शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिल को वनडे और T-20 सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई है। इससे स्पष्ट है, कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
India T20I Squad for Sri Lanka tour:
Suryakumar (C), Gill (VC), Jaiswal, Rinku, Riyan, Pant (WK), Sanju (WK), Hardik, Dube, Axar Patel, Sundar, Bishnoi, Arshdeep, Khaleel, Siraj. pic.twitter.com/sO66qjpN86
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई है। रियान पराग को भी दोनों सीरीज में मौका दिया गया है। वहीं वनडे में विराट कोहली के ब्रेक लेने की खबर पर भी पूर्ण विराम लग गया है। श्रीलंका दौरे के लिए रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली भी वनडे टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के लिए चयनित खिलाड़ी
T20 टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज के नाम शामिल है।
वहीं वनडे टीम में क्रमशः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा शामिल है।