अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का मामला अभी सुलटा भी नहीं था, कि इसी बीच एक भारतीय महिला भी देश की सीमा लाँघते हुए पाकिस्तान पहुंच जाने के कारण चर्चा में आ गई है। इस महिला का नाम अंजू बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली महिला पति को जयपुर घूमने की बात कहकर घर से पाकिस्तान पहुँच गई। हालाँकि महिला वैध वीजा लेकर अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है।
फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने पाकिस्तान से एक वीडियो जारी कर कहा है, कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए। वह पाकिस्तान में वैध तरीके से आई है और दो-तीन दिन में वापस भी लौट आएगी। उसके परिवार को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाए।।
पाकिस्तान से अंजू ने जारी किया वीडियो, कहा- जल्द लौटूंगी वापस, परिवार को न करें परेशान
फेसबुक दोस्त से मिलने गई अंजू ने पाकिस्तान से एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में अंजू ने कहा है कि उसके परिवार को परेशान न किया जाए। वह दो-तीन दिन में वापस भी लौट आएगी। pic.twitter.com/Mt1xbFzjAp— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) July 24, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, अंजू ने 21 जुलाई को अपने पति अरविंद से कहा था, कि वह जयपुर घूमने जा रही है, लेकिन वो भिवाड़ी से दिल्ली फिर वहाँ से अमृतसर पहुँची और बाघा बॉर्डर पारकर पाकिस्तान पहुँच गई। उसके पास पासपोर्ट और पाकिस्तान जाने के लिए वीजा था, इसलिए उसे बॉर्डर पार करने में कोई परेशानी नहीं हुई। उसने पासपोर्ट 2020 में बनवाया था। अंजू का दावा है कि वह एक शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आई है। यहाँ वह नसरुल्लाह के घर पर रुकी है।
एक तरफ अंजू का दावा है कि वह सीमा हैदर जैसी नहीं है और एक शादी में शामिल होने पाकिस्तान आई है। अंजू ने यह भी कहा है, कि सीमा हैदर से उसकी तुलना गलत है। वह 2-4 दिन में ही वापस आ जाएगी। उसने यह भी कहा है, कि वह बच्चों को पढ़ाने और नौकरी करने के लिए पति के साथ रह रही थी, लेकिन भारत वापस आने के बाद वह बच्चों को लेकर पति से अलग हो जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार अंजू और अरविंद की शादी 2007 में हुई थी। अरविंद मूलतः क्रिश्चियन है। अरविंद से शादी करते समय अंजू हिंदू थी, लेकिन शादी के बाद अंजू ने क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था। अंजू खुशखेड़ा की एक टू व्हीलर कंपनी में काम करती है, जबकि उसका पति इंडो कंपनी में कार्यरत है। वीजा में अंजू ने अपना कार्य होटल मैनेजर बताया है। वीजा में पाकिस्तान जाने का उद्देश्य नसरुल्ला के परिवार में आयोजित एक शादी में शामिल होना बताया गया है।
वहीं अंजू के पाकिस्तान जाने की जानकारी प्रकाश में आने के बाद भिवाड़ी पुलिस व जाँच एजेंसी आईबी व सीआईडी की टीम अंजू के पति अरविंद के फ्लैट पर पहुँची। जाँच टीम ने अंजू के घर वालों से पूछताछ भी की है। पुलिस का कहना है, कि इस पूरे मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।