नुपुर शर्मा की कथित टिप्पणी मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने बड़ा खुलासा किया है। अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा के डीसीपी अमित वसावा के अनुसार, नूपुर शर्मा के कथित बयान के बाद इंडोनेशिया और मलेशिया के हैकर्स ने भारत के विरुद्ध साइबर युद्ध शुरू कर दिया है। इन हैकर्स ने मुस्लिम समुदाय के हैकर्स से भी ऐसा करने को कहा था। इस मामले में अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने दोनों मुल्कों की सरकारो को पत्र लिखा है।
अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने दावा किया है, कि मलेशिया का ड्रैगन फोर्स मलेशिया और इंडोनेशिया का हैक्टिविस्ट इंडोनेशिया दोनों मुल्कों के इन हैकर्स समूह ने नुपुर शर्मा मामले के बाद दुनिया के मुस्लिम हैकर्स से अपील की है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा के डीसीपी अमित वसावा ने बताया, कि इन हैकर्स ने अपील करते हुए कहा है, कि दुनिया भर के मुस्लिम हैकर्स भारत के विरुद्ध साइबर युद्ध की शुरुआत करें।
रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने ये खुलासा भी किया है, कि हैकर्स के समूह ने भारत की दो हजार से ज्यादा वेबसाइट भी हैक की है। उल्लेखनीय है, कि बीते दिनों हैकिंग की कई मामले सामने आई है। हैकर्स ने नुपुर शर्मा के घर की लोकेशन के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां ऑनलाइन कर दी गई थी। इसके साथ ही असम के एक लोकल चैनल में लाइव टेलीकास्ट के दौरान हैकिंग के जरिए हैकर्स ने पाकिस्तान का झंडा दिखाया गया था। इसके अलावा ठाणे पुलिस की वेबसाइट और झारखंड के राज्यपाल का ट्विटर एकाउंट भी हैक कर लिया गया था।
#LIVE | Over 2000 websites hacked, massive cyber attack plot informs Gujarat police. Tune in for updates here – https://t.co/afFdCntMjB pic.twitter.com/GbsLFpSUk8
— Republic (@republic) July 8, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा के डीसीपी अमित वसावा के जानकारी दी, कि अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में इंडोनेशिया और मलेशिया दोनों मुल्कों की सरकारों को पत्र लिखा है। इस पत्र में पुलिस ने ड्रैगन फोर्स मलेशिया और हैक्टिविस्ट इंडोनेशिया दोनों हैकर्स ग्रुप के विरुद्ध कार्रवाई करने और इंटरपोल को लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए लिखा है।