भारत का स्वदेशी व्हिस्की ब्रांड इंद्री (Indri Whisky) ने ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड्स’ में दुनिया की सबसे उम्दा व्हिस्की होने का मुकाबला जीता है। भारतीय सिंगल मॉल्ट को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है। बता दें, व्हिस्की ब्रांड इंद्री को बाजार में लॉन्च हुए अभी सिर्फ दो साल ही हुए है, इसके बावजूद यह अब तक 14 से अधिक इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है। पिकाडिली डिस्टिलरीज ने इसे साल 2021 में हरियाणा में लॉन्च किया था।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के मुताबीक, ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड्स’ में स्वयं को सबसे बेहतर व्हिस्की साबित करने के लिए प्रत्येक वर्ष दुनियाभर की कई बड़ी व्हिस्की निर्माता कंपनियाँ हिस्सा लेती है। यह प्रतियोगिता कई चरणों में होती है। शराब के स्वाद को परखने वाले विशेषज्ञों का एक पैनल इन व्हिस्की का परिक्षण करता है। इसके बाद प्रतियोगिता में शामिल हुई व्हिस्कीयों में से सबसे बेहतरीन व्हिस्की को चयनित किया जाता है।
‘मेड इन इंडिया’ इंद्री व्हिस्की सिंगल माल्ट ने स्कॉच, बरबन (अमेरिकन व्हिस्की), कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और जापानी सिंगल माल्ट समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय व्हिस्की ब्रांडों को पछाड़ते हुए खुद को सर्वश्रेष्ठ व्हिस्की साबित किया है। ‘व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अर्ड्स’ में ‘इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023’ को ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ के खिताब से नवाजा गया है। अपनी पहली सीरीज में इंद्री ने ट्रिपल-बैरल सिंगल माल्ट लॉन्च किया था। इंद्री की यह जीत भारतीय व्हिस्की की गुणवत्ता और दुनिया भर में तेजी से बढ़ती लोकप्रियता का बड़ा सबूत है।
दुनिया में सबसे उम्दा व्हिस्की होने का खिताब जीतने के बाद पिकाडिली डिस्टिलरीज के संस्थापक सिद्धार्थ शर्मा ने एक बयान में कहा, “यह भारत के लिए रोमांचक वक्त है। भारतीय व्हिस्की अब पीछे नहीं हैं। भारत की कहानी में हम अपनी भूमिका निभा रहे हैं।”
बता दें, देश के अलग-अलग राज्यों में इंद्री व्हिस्की की कीमत भिन्न-भिन्न है। महाराष्ट्र में इसकी कीमत करीब 5100 रुपए के आसपास है, जबकि हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक में इसकी कीमत 3100 रुपए के आसपास है। फिलहाल इंद्री दुनियाभर के 17 देशों के अलावा भारत के 19 राज्यों में उपलब्ध है। इसके अलावा इसी साल नवंबर से अमेरिका और यूरोप के कुछ राज्यों में इसकी सप्लाई शुरू होने जा रही है।