बिहार से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने के बाद सभी यात्रियों को पटना हवाईअड्डे पर इंडिगो फ्लाइट (6e 2126) से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ते और पुलिस विमान की जांच कर रहे है। वहीं जिस संदिग्ध यात्री ने ये दावा किया था, कि पटना एयरपोर्ट पर उसके बैग में बम है, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
#UPDATE | A Delhi-bound IndiGo flight (6e 2126) was reportedly grounded at Patna airport after a passenger claimed that he had a bomb in his bag after which his bag was checked and no bomb was found. Passenger arrested, plane being checked further https://t.co/WSDKIXiEGf
— ANI (@ANI) July 21, 2022
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरप्रीत नाम का एक युवक जैसे ही पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में चढ़ा, तो उसने दावा किया, कि उसके बैग में बम है। उसके इतना कहते ही विमान के अंदर दहशत और अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि युवक के बैग की तलाशी के दौरान उसके बैग में बम नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत को हिरासत में ले लिया गया। बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा के मद्देनजर विमान के सभी यात्रियों को विमान से उतार कर यात्रियों के सामान की भी जांच की।
रिपोर्ट के अनुसार, सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जानकारी दी, कि रात नौ बजे इंडिगो के विमान में बम होने से संबंधित फोन आया था। । इसका मकसद फ्लाइट को लेट करना हो सकता है, या फिर किसी ने शरारत की होगी। सुरक्षा के लिए विमान की दोबारा जांच की जा रही है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है। इंडिगो एयरलाइंस का (6e 2126) विमान रात 8:20 बजे पटना से दिल्ली रवाना होने वाला था। जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है। एक अधिकारी के मिली जानकारी के अनुसार, ये फ्लाइट अब कल यानी शुक्रवार को रवाना की जाएगी।
Bihar | Visuals from Patna airport where the Bomb squad & Police personnel are conducting inspection after a man in a Delhi-bound flight reportedly claimed that he had a bomb in his bag. His bag was checked further & no bomb was found pic.twitter.com/BkNxpjZ2QC
— ANI (@ANI) July 21, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी ने बताया है, कि सभी यात्रियों की जांच के दौरान अभी तक कोई संदेहास्पद चीज बरामद नहीं हुई है। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर उड़ान को कैंसिल कर दिया गया है। पटना हवाई अड्डे पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और बम निरोधक दस्ते द्वारा इंडिगो फ्लाइट की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वाड की सहायता भी ली जा रही है। इसके साथ ही एयरपोर्ट के चारों तरफ सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता कर दिए गए है।