पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ लॉन्ग मार्च निकाल रहे पूर्व पीएम इमरान खान एक प्राणघातक हमले में बाल-बाल बचे है। हमलावरों ने इमरान के कंटेनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में एक गोली उनके पैर में लगने की बात कही जा रही है। लॉन्ग मार्च लेकर इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे इमरान पर गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर हमला जब वह समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
#UPDATE | PTI Senator Faisal Javed injured following the attack on PTI's camp. Image shows suspected assailant firing a gunshot near the PTI camp: Pakistan's Geo English
(Photo courtesy – Geo English) pic.twitter.com/mf8kYHtLI8
— ANI (@ANI) November 3, 2022
अजहर अब्बास नाम के एक शख्स ने टीवी पर दिखाए जा रहे वीडियो को ट्वीट किया है, जिसमें इमरान खान को लंगड़ाते हुए आगे बढ़ते देखा जा सकता है। इमरान के आस-पास कुछ लोग उन्हें सहारा देते नजर आ रहे है। इसके साथ ही ट्वीट में घायल पीटीआई नेता फैसल जावेद भी दिखाई दे रहे है।
PTI Senator Faisal Javed also injured pic.twitter.com/6EE9zbem4F
— Azhar Abbas (@AzharAbbas3) November 3, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग की आवाज से रैली में भगदड़ मच गई और कई लोग इस दौरान घायल हो गए। चूँकि हमलावर ने कंटेनर के नीचे से ऊपर की ओर गोलाबारी की थी, इसलिए गोलियाँ पीटीआई नेताओं के पैर पर लगीं। खबरों के अनुसार, इमरान खान के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें बुलेटप्रूफ कार में अस्पताल ले जाया गया। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
— GoyalExpress (@ExpressGoyal) November 3, 2022
हमले के आरोपी फैसल का कहना है, कि उसका मकसद इमरान खान का कत्ल करना था, लेकिन वह हमले में बच गए। वह लगातार जनता को गुमराह कर रहे थे, इसलिए उससे ये सब देखा नहीं गया। हमलावर ने कहा, “अजान होती थी, तो यहाँ ये लोग डैक बजाकर शोर मचाया करते थे। मुझे ये सब चीज अच्छी नहीं लगी। मैंने इमरान को मारने की योजना उसी दिन बना ली थी, जब आजादी मार्च शुरू हुआ था।
पीटीआई के फारुख हबीब ने फायरिंग में पार्टी प्रमुख इमरान खान के घायल होने की खबर की पुष्टि की है। इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग में PTI नेता फैसल जावेद भी घायल हुए है। बता दें, तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध का लांग मार्च का गुरुवार को सातवाँ दिन था।
इमरान खान पर इस हमले के बाद पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर से खूनी खेल की संभावना जताई जा रही है। पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो पर भी इसी तरह एक रैली में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हुई थी और उनकी इस हमले में उनकी मौत हो गई थी।