इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन एवं समाजसेवी सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। उनका नामांकन आज (8 मार्च, 2024) यानी महिला दिवस वाले दिन किया गया है। सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने की जानकारी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “मुझे खुशी है, कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। सामाजिक कार्य, सहायता और शिक्षा सहित अन्य कई क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली उदाहरण है, जो हमारे देश के भविष्य को आकार देने में महिलाशक्ति और क्षमता का उदाहरण है। मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूँ।”
I would also like to congratulate all those who took part in the entire process in the run-up to the National Creators Awards. These Awards are going to emerge as a prestigious and effective way of encouraging talent. I do urge all content creators to keep working hard and…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
जानकारी के लिए बता दें, कि कला, खेल जगत, साहित्य, समाजसेवा, विज्ञान समेत अन्य क्षेत्रों के 12 दिग्गज हस्तियों को राष्ट्रपति द्वारा सदन के लिए मनोनीत किया जाता है। सुधा मूर्ति को इसी कोटे के तहत मनोनीत किया गया है।
गौरतलब है, कि 73 वर्षीय सुधा मूर्ति भारत की दिग्गज टेक कंपनी इनफ़ोसिस के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति की धर्मपत्नी हैं। उनकी बेटी अक्षता के पति ऋषि सुनक हैं, जो कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री है। सुधा मूर्ति स्वयं इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरपर्सन हैं, जो कि सामाजिक कार्यो में सक्रिय है। समाज में उनके योगदान के दृष्टिगत उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका हैं।
बेहद प्रभावशाली घराने से आने के बावजूद सुधा मूर्ति बेहद साधारण तरीके से जीवन जीती हैं। इंजीनियर के तौर पर वह टाटा कंपनी में कार्य कर चुकी है। वह समाजसेवी होने के साथ ही एक साहित्यकार भी हैं। वह कई पुस्तकें भी लिख चुकी हैं। उनके पति नारायणमूर्ति के इंफोसिस को एक सफल कंपनी के रूप में खड़ा करने के पीछे उनकी भी बड़ी भूमिका है। इसका उल्लेख स्वयं नारायणमूर्ति एक इंटरव्यू के दौरान कर चुके हैं।