आईपीएल 2022 सीजन के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 11 रनों से मात दी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 187 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई। पंजाब की ओर से शिखर धवन (नाबाद 88) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 188 रनों का लक्ष्य दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और पंजाब किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पंजाब किंग्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 का स्कोर बनाया था, पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन और भानुका राजापक्षे के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई। भानुका राजपक्षा ने 32 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 18 रन पारी खेलकर शिवम दुबे के हाथो कैच आउट हुए। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने मात्र 7 गेंदों में 19 रन बनाकर आखिरी ओवरों में टीम के लिए तेज़ी से रन बटोरे। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किया।
Match Report – In his 200th IPL game, Shikhar Dhawan blazed with the bat and scored an unbeaten 88*(59) before #PBKS clinched a 11-run victory in yet another last-over finish – writes @mihirlee_58
READ – https://t.co/QruXsEUTpR #TATAIPL #PBKSvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स 188 रनों के लक्ष्य के जबाब में 176 रन ही बना पाई और 11 रनों से मैच हार गई. चेन्नई सुपर किंग्स की ये छठी हार है और अब उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद काफी कम रह गई है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाति रायुडू ने 39 गेंदों पर 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अंकतालिका में चेन्नई सुपर किंग्स छठी हार के बाद 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर ही बनी हुई है। जबकि पंजाब किंग्स चौथी जीत के बाद अब 8 अंक के साथ 8वें से छठे स्थान पर आ गई है।