रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया है। गुजरात के 169 रन के लक्ष्य को बैंगलोर की टीम ने दो विकेट खोकर और आठ गेंदें बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। आरसीबी इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार है। इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए। गुजरात की तरफ से कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक नाबाद 62 रन बनाए। इसके आलावा डेविड मिलर ने 34 रन बनाए, जबकि राशिद खान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर के लिए हेजलवुड ने दो विकेट झटके।
Match 67. Royal Challengers Bangalore Won by 8 Wicket(s) https://t.co/XDXRjk2XBc #RCBvGT #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2022
गुजरात के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत धीमी रही। हालाँकि इसके बाद विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने अर्धशतकीय साझेदारी खेलते हुए शुरुआती छह ओवर में 55 रन बनाये। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल सीजन में राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाकर 33 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी अपने अर्धशतक से छह रन से चूक गए। डुप्लेसी ने 38 गेंदों में 44 रन बनाकर विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।
उल्लेखनीय है, कि इस मैच की बात करें, तो आज आरसीबी के पास क्वालीफाई करने का आखिरी चांस था। आरसीबी की टीम इस मैच से पहले 13 मैचों में 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर थी। आज आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को बड़े अंतर से हराकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर जगह बना ली है। वहीं गुजरात की बात करें, तो वो 13 मैचों में 20 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है और अंत तक गुजरात टाइटंस के प्रथम स्थान में बने रहने की संभावना प्रबल है।