आईपीएल 2022 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा सीजन में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे है। रोहित शर्मा का बल्ला लगातार सातवें मैच में भी खामोश रहा। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गुरुवार (21 अप्रैल 2022) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित शर्मा बगैर खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा को चेन्नई के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर मिशेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया।
आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में जीरो पर आउट होते ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने साथ जोड़ना नहीं चाहेगा। रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। उल्लेखनीय है, कि रोहित शर्मा रिकॉर्ड 14वीं बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए है।
An unwanted record to Rohit Sharma's name.
?: Disney+Hotstar pic.twitter.com/07VRQvt2eQ
— CricTracker (@Cricketracker) April 21, 2022
रोहित शर्मा ने इस मामले में पीयूष चावला का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। इससे पहले पीयूष चावला के नाम आईपीएल में रिकॉर्ड 13 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज था। रोहित शर्मा अपने 220वें मैच में 14वीं बार खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्होंने इस मामले में पीयूष चावला, हरभजन सिंह, मंदीप सिंह, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू को पीछे छोड़ दिया।
गौरतलब है, कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन को देखें, तो अब तक उन्होंने कोई अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेली है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में 41, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मैच में 10, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तीसरे मैच में 03, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चौथे मैच में 26, पंजाब किंग्स के खिलाफ पांचवें मैच में 28 और पुणे सुपर जाएंट्स के खिलाफ छठे मैच में छह रन बनाकर आउट हुए थे।
वहीं चेन्नई के खिलाफ सातवें मुकाबले में रोहित शर्मा अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे। इस सीजन में रोहित शर्मा पहली बार शून्य पर आउट हुए है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 220 मैचों की 215 पारियों में उन्होंने 5725 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 30.61 और स्ट्राइक रेट 130.31 का रहा। आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने एक शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 503 चौके और 233 छक्के निकले है। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 109 रन का है।