
(तस्वीर साभार: News18)
आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रिकॉर्ड दसवीं बार खिताबी मुकाबले जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (28 मई 2023) को धोनी ने नेतृत्व में फाइनल मैच में उसका सामना मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइंटस दोनों में से किसी एक टीम से होगा। वही आज शुक्रवार को मुंबई और गुजरात के बीच क्वालिफायर-2 का मुकाबला खेला जाएगा।
बता दें, क्वालिफायर-1 में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को चेन्नई की टीम ने मंगलवार (23 मई) को 15 रनो से शिकस्त दी थी। चेन्नई की चार मैचों में गुजरात पर यह पहली जीत थी। जबकि इससे पहले के तीनों मैचो में सीएसके को पराजय का सामना करना पड़ा था। उल्लेखनीय है, कि चार बार आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई ने इस सीजन में जबरदस्त वापसी की है। वही पिछले सीजन में चेन्नई प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
चेन्नई के कप्तान धोनी के नेतृत्व में इस बार टीम ने पहले प्लेऑफ में जगह बनाई और फिर खिताबी मुकाबले के फाइनल में भी पहुंच गई। चेन्नई के प्रशंसक भगवान से प्रार्थना कर रहे है, कि उनकी टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 का इतिहास दोहराते हुए पांचवीं बार भी आईपीएल चैंपियन बने। बता दें, धोनी से ज्यादा बार रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम पांच बार चैंपियन बन चुकी है।
गौरतलब है, कि 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर थी और चेन्नई के 14 मैच में 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद क्वालिफायर-1 मुकाबले में चेन्नई आरसीबी को हराकर फाइनल में पहुंची। वहीं 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई के 14-14 मैचों के बाद 18-18 अंक होने के बावजूद बेहतर नेट रनरेट के चलते हैदराबाद की टीम पहले स्थान पर थी और चेन्नई ने क्वालिफायर-1 में उसे हरा दिया था।
जबकि 2021 में दिल्ली कैपिटल्स 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर रही थी और चेन्नई के 18 अंक थे। चेन्नई ने क्वालिफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स को हराया। इसके बाद चेन्नई ने कोलकाता नाइटराइडर्स को फाइनल में हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था। अब आने वाले रविवार को आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में धोनी की टीम पांचवी बार फाइनल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।