कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच बीते रविवार को खेले गए मैच के दौरान उस वक्त माहौल गरमा गया जब हर्षित राणा की गेंद पर विराट कोहली को आउट करार दे दिया गया। आउट दिए जाने के बाद विराट कोहली की अंपायर से बहस हो गई थी, लेकिन अब ये हरकत विराट को भारी पड़ गई है। विराट कोहली पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है।
दरअसल, केकेआर और आरसीबी के बीच बीते रविवार को खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली को आउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया था और कोहली ने थर्ड अंपायर के निर्णय पर असहमति दर्ज की थी। केकेआर ने इस मुकाबले में आरसीबी के सामने जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस मैदान में बल्लेबाजी के उतरे, लेकिन कोहली तीसरे ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
विराट कोहली फुलटॉस गेंद पर आउट हो गए थे। इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए विराट कोहली ने कहा, कि ये गेंद कमर से ऊपर थी, लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। अंपायर्स के इस निर्णय से वह बेहद नाखुश नजर आये थे और पवेलियन लौटने से पहले अंपायर से बहस करते हुए भी नजर आए थे। ऐसे में अब बीसीसीआई ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।
उल्लेखनीय है, कि तीसरे ओवर की पहली गेंद में हर्षित राणा द्वारा फेंकी गई फुलटॉस बॉल को कोहली ने ऑन साइड में मोड़ना चाहा, लेकिन उन्होंने बल्ले का मुंह पहले मोड़ दिया और गेंद अंदरुनी किनारा लेकर सीधे गेंदबाज के हाथ में गई। इसके बाद कोहली ने गेंद को कमर की ऊंचाई से ऊपर बताते हुए डीआरएस रिव्यू लिया। मामला थर्ड अंपायर माइकल गफ के पास गया, जिन्होंने समीक्षा करने के बाद फील्ड अंपायर के निर्णय को सही ठहराया। इस फैसले से विराट बेहद हताश नजर आये।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 के लेवल-1 के तहत अपने ऊपर लगे आरोप और मैच रैफरी द्वारा लगाए गए जुर्माने को स्वीकार कर लिया है। बता दें, कि ईडन गार्डेंस में खेले गए मैच में आरसीबी को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था। यह आरसीबी की आईपीएल 2024 के सीजन में आठ मैचों में सातवीं हार थी।