इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का शुभारंभ 22 मार्च से होगा। हालाँकि अभी आईपीएल के 17वें सीजन का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने जानकारी दी है, कि आगामी लोकसभा चुनाव के अप्रैल और मई में होने की संभावना के मद्देनजर फिलहाल इस लीग के केवल पहले 15 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी, जबकि बाकी मैचों के कार्यक्रम की घोषणा लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद किया जायेगा।
मंगलवार (20 फरवरी 2024) को आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, कि लोकसभा चुनाव के बावजूद पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। आम चुनाव अप्रैल और मई में होने की उम्मीद है, और इसी वजह से आईपीएल के 17वें संस्करण के कार्यक्रम को अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, कि हम सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हम पहले शुरुआती शेड्यूल जारी करेंगे।
बता दें, कि वर्ष 2009 में आम चुनावों के दौरान आईपीएल का पूरा सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था। वहीं 2014 लोकसभा चुनावों में आईपीएल के कुछ मुकाबले यूएई में खेले गए थे। हालांकि, 2019 में भी लोकसभा चुनाव होने के बावजूद भारत में टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। जून में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर आईपीएल का फाइनल 26 मई को खेला जा सकता है।
गौरतलब है, कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक पहला मैच चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने की संभावना है, क्योंकि आईपीएल में पहला मुकाबला पिछले सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के बीच खेला जाता है। बता दें, कि टीम इंडिया T-20 विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत एक जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी।