
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 40 गेंदों में जड़ दिया शतक,(फोटो साभार: X/@SunRisers)
पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ दिया है। उन्होंने महज 40 गेंदों में अपना पहला सैकड़ा पूरा किया। यह आईपीएल इतिहास का छठा सबसे तेज शतक है। अभिषेक शर्मा की विध्वंसक शतकीय पारी से सनराइजर्स हैदाराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया।
आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 245 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों सलामी बल्लेबाज पहले ही ओवर से पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर हावी नजर आए।
We said #PlayWithFire… and oh, they did.
#SRHvPBKS | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/S9BMIC7CGl
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 12, 2025
अभिषेक शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने आए थे। इस दौरान उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रनों की शानदार पारी खेली। अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्के लगाने के साथ ही कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये। महज 40 गेंदों में शतक ठोंकने वाले अभिषेक आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
गौरतलब है, कि ये आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का सबसे सफल रन चेज है। इससे पहले इस टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया था। हैदराबाद की टीम ने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 217 रनों का टारगेट हासिल किया था।