
T-20 लीग आईपीएल 2025
दुनिया की सबसे बड़ी T-20 लीग आईपीएल का धूमधड़ाका शनिवार से शुरू हो रहा है। 65 दिनों तक चलने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत ईडन गॉर्डन में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होने जा रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में पुराने क्रिकेट स्टार्स तो दमखम दिखाने की कोशिश करेंगे, साथ ही कुछ युवा भी अपनी चमक से राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह शनिवार 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में शाम 6 बजे से शुरू होगा। हालांकि, शनिवार को होने वाले उद्घाटन मुकाबले पर बारिश के साये की आशंका है।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया, कि उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से पहले होगा और 35 मिनट तक चलेगा। टॉस से पहले कार्यक्रम शुरू होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पटानी और श्रद्धा कपूर सहित कई नामचीन सितारों के शामिल होने की उम्मीद है।
Behold! The King of Bollywood has arrived!
The one and only Pathaan—Shah Rukh Khan—is here to set the #TATAIPL 18 Opening Ceremony stage on fire and conquer hearts with his unstoppable charisma!
18 glorious years of IPL deserves a celebration fit for a king—brace… pic.twitter.com/FHzUVERZkt
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
गौरतलब है, कि आईपीएल 2025 में इस बार कई टीमों के साथ नए कप्तान होंगे, तो वहीं नए नियम भी लागू होंगे। इस दौरान 12 डबल हेडर के मुकाबले भी खेले जाएंगे। दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से तो शाम के मुकाबले साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। बता दें, कि इस बार के IPL से सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन रखा गया था। जिसमें कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये की बोली लगी थी।