उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कुछ दिनों पहले ही धार्मिक संस्था ISKCON पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब ISKCON ने इन आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताते हुए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा, कि इस्कॉन के भक्त, समर्थक इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी है। हम इस्कॉन के खिलाफ भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
बता दें, मेनका गाँधी ने हाल ही में कहा था, कि ISKCON वाले वृद्ध, बीमार और कमजोर गायों को कसाइयों के हाथों बेच देते है। उन्होंने कहा, कि इस संस्था ने जितनी गायों को बेचा होगा, उतना किसी ने नहीं। सोशल मीडिया पर मेनका गाँधी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कह रही है, “मैं आपको बता देती हूँ, सबसे बड़े धोखेबाज जो हैं वह है इस्कॉन है। मैं उनके अनंतपुर गौशाला गई, जहाँ एक भी सूखी (बिना बच्चे की और दूध नहीं देने वाली) गाय और बछड़े हमें नहीं मिले। मतलब सब सूखी गायें और बछड़े बूचड़खानों को बेचे गए।”
Here's what BJP MP Maneka Gandhi has to say on #ISKCON and Cow Slaughter. pic.twitter.com/MIC277YByF
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) September 26, 2023
पशु अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली मेनका गाँधी के बयान पर कड़ा संज्ञान लेते हुए धार्मिक संस्था ISKCON ने उनके इन आरोपों को खारिज करते हुए एक बयान जारी करके गायों को लेकर किए जाने वाले प्रयासों के बारे में अवगत कराया।
ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने इस प्रकरण पर कहा, “मेनका गाँधी द्वारा दिया गया बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके इस बयान से विश्व भर में हमारे सदस्य बेहद काफी दुखी है। हम 100 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज करने जा रहे है। उन्होंने बताया, कि हमने इस विषय में आज नोटिस भेज दिया है। कैसे एक सांसद, जो कभी केन्द्रीय मंत्री थीं, बिना किसी सबूत के एक बड़े संस्थान के विरुद्ध झूठ बोल सकती है।
#WATCH | West Bengal | On BJP MP Maneka Gandhi's remark, Vice-President of ISKCON Kolkata, Radharamn Das says, "The comments of Maneka Gandhi were very unfortunate. Our devotees across the world are very hurt. We are taking legal action of defamation of Rs 100 Crores against her.… pic.twitter.com/wLkdrLLsVd
— ANI (@ANI) September 29, 2023
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पूर्व ISKCON के प्रवक्ता राधा रमण दास ने मेनका गाँधी को चिड़चिड़ी महिला बताया था। उन्होंने मेनका से क्षमा माँगने को कहा था और क्षमा ना माँगने की स्थिति में उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही थी। राधा रमण दास ने मेनका गाँधी पर राजनीतिक लाभ लेने के लिए यह बयान देने का आरोप लगाया था।
She is a cranky lady speaking all lies. We will sue her if she does not apologizes for her wrong statements. Her son has been already kicked out from the BJP & looks like she is also on her way out. It has become a fashion to target Sanatani organization to get quick entry in… https://t.co/4It3FqaxgO
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) September 27, 2023
राधा रमण दास ने लिखा था, “सनातन धर्म विरोधी पार्टियों में शीघ्र प्रवेश पाने के लिए सनातनी संगठन को निशाना बनाना एक फैशन बन गया है। हम उन्हें इस्कॉन को उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए एक सीढ़ी के रूप में उपयोग करने की मंजूरी नहीं देंगे। बीजेपी से अनुरोध है कि उनके खिलाफ कार्रवाई करे। मोहम्मद जुबैर जैसे जिहादियों द्वारा उनका समर्थन करना ही पूरी कहानी बयाँ करता है।”