
(फोटो साभार :अमर उजाला)
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने होली से पहले देश को बड़ा तोहफा दिया है। इसरो ने स्पैडेक्स उपग्रह की सफलतापूर्वक अनडॉकिंग के साथ ही भारतीय स्पेस स्टेशन और चंद्रयान-4 जैसे मानव अंतरिक्ष मिशन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। बता दें, कि इसरो ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (स्पेडेक्स) मिशन के तहत दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक अनडॉक करने का काम पूरा किया है।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने इस सफलता के लिए ISRO को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, “इसरो टीम को बधाई! यह हर भारतीय के लिए खुशी की बात है। स्पैडेक्स उपग्रहों ने अविश्वसनीय डी-डॉकिंग को पूरा कर लिया गया है।”
Union MoS (Ind. Charge) Science & Technology; Earth Sciences, Jitendra Singh, congratulates Team ISRO on the successful de-docking of the SPADEX satellites. He highlights its significance for future missions, including the Bharatiya Antriksha Station, Chandrayaan-4, and… pic.twitter.com/8MSjkDETrR
— DD News (@DDNewslive) March 13, 2025
उन्होंने कहा, कि इससे भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, चंद्रयान 4 और गगनयान समेत भविष्य के महत्वाकांक्षी मिशनों में काफी मदद मिलेगी। इन मिशनों को आगे बढ़ाने का मार्ग भी इससे प्रशस्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निरंतर संरक्षण इस उत्साह को बढ़ाता है।
इसरो के अनुसार, अनडॉकिंग प्रक्रिया में घटनाओं का एक सटीक क्रम शामिल था, जिसका समापन SDX-01 और SDX-02 उपग्रहों के पृथक्करण के साथ हुआ। अनडॉकिंग प्रक्रिया के प्रमुख चरणों में SDX-2 का सफल विस्तार, कैप्चर लीवर 3 की योजनाबद्ध रिलीज और SDX-2 में कैप्चर लीवर का विघटन शामिल था।
Spadex Undocking Successful! 🚀
Key sequence of events:
✅ SDX-2 extension successful
✅ Capture Lever 3 released as planned
✅ Capture Lever in SDX-2 disengaged
✅ Decapture command issued in SDX-1 & SDX-2🎉 FINALLY, SUCCESSFUL UNDOCKING!
Congratulations, Team ISRO! 🇮🇳…
— ISRO (@isro) March 13, 2025
बता दें, कि SpaDeX उपग्रहों की सफल अनडॉकिंग भारत के महत्वाकांक्षी भविष्य के मिशनों के लिए मार्ग प्रशस्त करती है, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन, चंद्रयान-4 और गगनयान कार्यक्रम की स्थापना शामिल है।