जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग द्वारा दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि उत्तर प्रदेश और बिहार विधानसभा उपचुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। बता दें, कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। वहाँ आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।
Assembly Elections in Jammu and Kashmir | Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "Assembly Elections will be held in three phaseS; voting on September 18th, September 25th, and October 1st. Counting of votes will take place on October 4" pic.twitter.com/g4eqB62jjh
— ANI (@ANI) August 16, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कि महाराष्ट्र में त्योहार की वजह से चुनाव बाद में होंगे। हालांकि उन्होंने झारखंड का उल्लेख नहीं किया। बता दें, कि हरियाणा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, महाराष्ट्र का 26 नवंबर और झारखंड का 5 जनवरी को खत्म हो रहा है। बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अब विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। जम्मू में अब 43 सीटें जबकि कश्मीर में 47 सीटें हैं। वहीं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के लिए 24 सीटें रिजर्व रखी गई है। हालाँकि, यहाँ चुनाव नहीं होंगे। वहीं, लद्दाख में विधानसभा नहीं है। इस तरह से कुल 114 सीटें में से सिर्फ 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएँगे।
बता दें, कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में कुल 111 सीटें थी, जिनमें 87 सीटों पर चुनाव होते थे। इनमें से 37 सीटें जम्मू में, 46 सीटें कश्मीर में जबकि 4 सीटें लद्दाख में होती थी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए 24 सीटें रखी गई थी। नए परिसीमन में जम्मू संभाग के सांबा, कठुआ, राजौरी, किश्तवाड़, डोडा और उधमपुर में एक-एक सीट बढ़ी है। वहीं, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भी एक सीट बढ़ाई गई है।
In true spirit of keeping promises, here is a shorter electioneering period and in the best possible conducive weather. Schedule for Elections in J&K to be held in 3 phases : CEC Kumar pic.twitter.com/ck9tFVoFFD
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 16, 2024
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “वादे पूरे करने की सच्ची भावना के तहत, यहाँ चुनाव प्रचार का समय कम है और मौसम भी अनुकूल है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव 3 चरणों में होंगे। हमें अमरनाथ यात्रा के समाप्त होने की प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा, कि जम्मू-कश्मीर में इस समय 87.09 लाख मतदाता हैं। इनमें से 20 लाख से अधिक मतदाता युवा हैं। 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
वहीं हरियाणा राज्य की कुल 90 सीटों के लिए एक चरण में 1 अक्टूबर को चुनाव संपन्न होंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “हरियाणा में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता है। 90 में से 73 सीटें सामान्य हैं। यहाँ 20,269 पोलिंग स्टेशन हैं और 150 से ज्यादा मॉडल पोलिंग बूथ स्थापित किये जाएंगे।”