आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी, जनसेना पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के एनडीए गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। इसी बीच तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने कहा है, कि वो एनडीए के ही साथ है। बता दें, पवन कल्याण की पार्टी जनसेना ने 2 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर पार्टी को जीत मिली है। वहीं टीडीपी को 16 और बीजेपी को 3 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त हुई है।
जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया है, कि आंध्र प्रदेश में एनडीए गठबंधन अटूट है। वो एनडीए से अलग नहीं होंगे। पवन कल्याण ने कहा, कि हमारे मन में एनडीए के समर्थन करने और न करने को लेकर कोई दूसरा सवाल नहीं आया। हम सिर्फ एनडीए के साथ है। पवन कल्याण ने कहा, कि वो सत्ता में समुचित हिस्सेदारी लेंगे, लेकिन ये सब कुछ जनता के कल्याण के लिए होगा।
जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने ये पूछने जाने पर, कि क्या वो प्रदेश का उप-मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, इस पर उन्होंने कहा, कि इस विषय पर एक-दो दिनों में चर्चा कर ली जाएगी। बता दें, कि आंध्र प्रदेश में पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने 21 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने टीडीपी और भाजपा के बीच मध्यस्थता कराने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने स्पष्ट कर दिया है, कि उनकी प्राथमिकता आम जनमानस का कल्याण है। वो अपने लिए कुछ नहीं चाहते, वो बस जनता की सभी परेशानियों को दूर करने के लिए राजनीति में उतरे हैं। जगन मोहन रेड्डी से तनातनी को लेकर पूछे गए सवाल पर पवन कल्याण ने कहा, कि जगन मोहन रेड्डी से मेरी कोई आपसी रंजिश नहीं है। उन्होंने जो कुछ भी किया, जनता ने उन्हें सबक सिखाया है।
उल्लेखनीय है, कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों और नई सरकार को लेकर जारी सस्पेंस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। राष्ट्रपति द्वारा भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। हालाँकि, नई सरकार के गठन तक पीएम मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा, कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे। इस बीच, एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया है।