जापान के टोकियो एयरपोर्ट पर मंगलवार (2 जनवरी, 2024) की सुबह लगभग 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) भीषण दुर्घटना की सूचना है। हनेडा एयरपोर्ट में प्लेन की लैंडिंग के दौरान अचानक आग लगने के कारण देखते ही देखते पूरा विमान धूं-धूं करके जलने लगा। जापान टाइम्स के अनुसार, जमीन से टकराने का बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर क्रैश करते ही प्लेन तेज लपटों के साथ आग में घिर गया। इस भीषण हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके के अनुसार, एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर के बाद एक विमान रनवे पर ही धू-धू कर जलने लगा। हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा, कि घटना के बाद हानेडा ने सभी रनवे बंद कर दिए है। दो विमानों में से एक विमान जापान एयरलाइंस का जबकि दूसरा विमान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है।
#WATCH | A Japan Airlines jet was engulfed in flames at Tokyo's Haneda airport after a possible collision with a Coast Guard aircraft, with the airline saying that all 379 passengers and crew had been safely evacuated: Reuters
(Source: Reuters) pic.twitter.com/fohKUjk8U9
— ANI (@ANI) January 2, 2024
वहीं ब्रॉडकास्टर एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, एयरबस विमान में सवार सभी 367 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। क्योडो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जहाज पर आठ बच्चे भी थे। वहीं तटरक्षक विमान में छह लोग सवार थे। उनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि बाकी पांच की मौत हो गई। एयरबस विमान के अंदर एक यात्री द्वारा शूट किए गए वीडियो में केबिन में धुआं भरने से पहले विमान के नीचे से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही है।
Imágenes dentro del avión de Japan Airlines luego de colisionar e incendiarse en la pista del aeropuerto #Haneda.#SucreEnLaNoticia pic.twitter.com/8QicerYY0E
— Radio Sucre 700 AM (@radio_sucre700) January 2, 2024
बता दें, कि इससे पहले 1985 में टोक्यो से ओसाका जा रहा एक JAL जंबो जेट मध्य गुनमा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 520 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी। ये दुर्घटना एक ही उड़ान से जुड़ी दुनिया की सबसे घातक विमान दुर्घटनाओं में से एक थी।