झारखंड राज्य में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस वर्ष साल झारखंड अकादमी काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठेंगे। खबरों के अनुसार, शिक्षा मंत्री महतो ने पिछले साल भी 12वीं की परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरा था, लेकिन गंभीर कोरोना संक्रमण के कारण मंत्री परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। बता दें, 54 वर्षीय जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक है।
Jharkhand’s Education Minister Jagarnath Mahto will give Inter exam, said – does not panic from criticism of anyone https://t.co/Vb8DlIhWAf
— News8Plus (@news8_plus) January 1, 2022
जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मैट्रिक पास है। झारखंड विधानसभा के दिसंबर 2019 में हुए चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में जब नई सरकार का गठन हुआ, तो मुख्यमंत्री ने जगरनाथ महतो को मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री का कार्यभार सौंपा। उस वक्त विपक्षी दलों ने महतो को शिक्षा विभाग दिये जाने पर आलोचना भी की थी।
रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अगस्त, 2020 में अपने ही विधानसभा क्षेत्र के
देवीमहतो नावाडीह इंटर कॉलेज से 12वीं में कला संकाय में दाखिला लिया था, लेकिन दाखिला लेने के एक माह बाद शिक्षा मंत्री कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से संक्रमित होने के कारण लंबे समय तक कोमा में रहे।
इस दौरान उन्हें एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए चेन्नई के अस्पातल ले जाया गया, जहां फेफड़े के सफल प्रत्यारोपण और करीब नौ महीने लंबे चले उपचार के बाद मंत्री झारखंड वापस लौटे। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा, कि उन्होंने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा का फॉर्म भी भर दिया है। मंत्री ने बताया, कि इंटर कॉलेज के कर्मचारियों ने उनके रांची स्थित निवास पर पहुंचकर फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया पूरी की।