भारतीय जूनियर हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से शिकस्त देते हुए चौथी बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय खिलाड़ी अंगद बीर सिंह ने मैच के दौरान 13वें व अरिजीत सिंह ने 20वें मिनट में गोल किए, जबकि पाकिस्तान की ओर से अब्दुल बशरत ने 37वें मिनट में एकमात्र गोल ही किया।
उल्लेखनीय है, कि इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ और अजेय प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम ने मलेशिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) पुरुष जूनियर विश्वकप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। भारत ने इससे पहले वर्ष 2004, 2008 और 2015 में जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता था। वहीं पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में वर्ष 1987, 1992 और 1996 में जीत दर्ज की थी।
मैच के दौरान अंगदबीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अरिजीत के शॉट पर छिटकी गेंद को गोलपोस्ट में पहुंचाकर पाकिस्तान पर पहला गोल दागा। इसके बाद अरिजीत ने एक गोल करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम पर 2-0 की बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद पाकिस्तान को एक गोल करने में सफलता प्राप्त हुई। हालाँकि अंतिम क्वार्टर में पाकिस्तान ने बराबरी के लिए काफी कोशिशे की, लेकिन भारतीय रक्षक पंक्ति की मुस्तैदी ने पाकिस्तान के मंसूबो पर पानी फेर दिया।
Sweet Victory ✌️
India win a well fought encounter against arch nemesis Pakistan in the finals of Men's Junior Asia Cup 2023.#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsiaCup2023 #GoldToIndianColts#GloryToIndianColts pic.twitter.com/LYcGHypdcW
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 1, 2023
खिताबी मुकाबले में भारतीय कप्तान उत्तम सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए। टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, कि लीग मैच में पाकिस्तान से मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन इस बार हमारी टीम सतर्क थी। उन्होंने कहा, शुरुआत में गोल करना फायदेमंद रहा। टीम ने इतने सारे दर्शकों के बीच मैच नहीं खेला था। हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों को 2-2 लाख और सपोर्ट स्टाफ को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है।