बीते शुक्रवार (3 जून, 2022) को देशभर के सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्मों रिलीज हुई थी। शुक्रवार को कमल हासन की विक्रम, अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज और निर्माता महेश बाबू की मेजर ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। गौरतलब है, कि सम्राट पृथ्वीराज और मेजर के मुकाबले कमल हासन की फिल्म विक्रम ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस जोरदार कमाई की है। फिल्म मंगलवार को ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
कमल हासन अभिनीत विक्रम ने ओपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड 58 करोड़ रुपए कमाने के बाद दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी जबरदस्त कमाई कर डाली है। विक्रम ने बीते सोमवार को उम्मीद से बढ़कर कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। कमल हासन अभिनीत फिल्म विक्रम का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। लोकेश कनगराज ही फिल्म के लेखक भी है। विक्रम फिल्म में कमल हासन ने एक सेवानिवृत रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहद फासिल भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में है।
‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम फिल्म ने सोमवार को दक्षिण भारतीय राज्यों में करीब 11 से 11.25 करोड़ रुपए कमाए है। वहीं पूरे भारत में 19 करोड़ रुपए की कमाई की। उल्लेखनीय है, कि तमिलनाडु में फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 7.54 करोड़ के बिजनेस के साथ कुल 59.91 करोड़ कमा लिए है। इसके अलावा वर्ल्ड वाइड फिल्म ने सोमवार को 195 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। वहीं रिलीज के पाँचवें दिन फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
#Vikram TN Box Office
PASSESS the Monday test.
Day 1 – ₹ 20.61 cr
Day 2 – ₹ 14.47 cr
Day 3 – ₹ 17.29 cr
Day 4 – ₹ 7.54 cr
Total – ₹ 59.91 cr— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) June 7, 2022
गौरतलब है, कि बीते शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड निर्माताओ को काफी उम्मीदें थी, कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार बिजनेस करेगी, लेकिन रिलीज डे पर ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई। चार हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को दर्शक ढूंढे नहीं मिल पा रहे हैं। जबकि दिवंगत कमांडो संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मेजर’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में अदिवी सेष मुख्य भूमिका निभा रहे है।