मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। इसी क्रम में कंगना ने एक बार फिर बॉलीवुड में फैले भाई-भतीजावाद पर तंज कसते हुए नेपो किड्स पर निशाना साधा है। बता दें, मुंबई में बीती रात (20 फरवरी 2023) को आयोजित दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स में कई स्टार किड्स को अवार्ड बांटे गए।
अवार्ड्स फंक्शन के कुछ घंटे बाद ही कंगना रनौत ने नेपो किड्स को अवार्ड देने पर आपत्ति दर्ज करते हुए अपने ट्विटर, इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की। इसके अलावा कंगना ने अपनी पोस्ट में ऋषभ शेट्टी व मृणाल ठाकुर समेत कई अन्य कलाकारों की जमकर तारीफ करते हुए एक लिस्ट जारी की, जिसमें उन्होंने उन कलाकारों को शामिल किया है जिन्हें उनके अनुसार अवॉर्ड मिलने चाहिए।
कंगना ने मंगलवार (21 फरवरी 2023) को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने द्वारा तैयार विनर्स की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अवॉर्ड्स का सीजन आ गया है। नेपो माफिया फिर से योग्य प्रतिभाओं से सभी पुरस्कार छीन रहे हैं। यहां उन कुछ लोगों की सूची दी गई है, जिन्होंने पिछले साल बेहतरीन कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया और साल 2022 का स्वामित्व हासिल किया।’
Best director- SS Rajamouli ( RRR)
Best supporting actor- Anupam Kher ( Kashmir Files)
Best supporting actress- Tabu ( Drishyaman/Bhool Bhulaiya)
Bolly awards are a big sham … when I get some time from my schedule I will make a list of all those I feel are deserving … thanks— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 21, 2023
उल्लेखनीय है, कि पिछले दिनों ट्विटर पर वापसी करने के बाद से कंगना रनौत अपने पुराने तेवरों में नजर आ रही हैं। इनदिनों कंगना किसी ना किसी को अपने निशाने पर लेते हुए आए दिन ट्वीट कर रही है। इसी क्रम में आज सुबह मंगलवार को कंगना ने नेपो माफिया पर तंज कसते हुए ऋषभ शेट्टी और मृणाल ठाकुर समेत कई कलाकारों की तारीफ करते हुए ट्विटर पर अपनी ही एक लिस्ट जारी कर दी।
बता दें, कि दादा साहेब फाल्के फिल्म फेस्टिवल में बीते सोमवार (20 फरवरी 2023) को रणबीर कपूर को बेस्ट अभिनेता और आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था। आलिया को यह अवॉर्ड ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के लिए और रणबीर को ‘ब्रह्मास्त्र” के लिए दिया गया था। वहीं वरुण धवन को भी ‘भेड़िया’ फिल्म के लिए अवॉर्ड दिया गया है।