मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंदिर में छोटे कपड़ों में जाने पर नाराजगी प्रकट की है। कंगना ने ऐसी लड़कियों को मूर्ख बताते हुए इसे रोकने के लिए कड़े नियमों की पैरवी का समर्थन किया। कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल एक पोस्ट को लेकर रिट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अभिनेत्री कंगना ने जिस वायरल पोस्ट को रिट्वीट किया है, उसमें एक लड़की छोटे कपड़ों में दिख रही है। यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित बाबा बैजनाथ शिव मंदिर की बताई जा रही है। अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, “ये दृश्य है हिमाचल के प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ का। बैजनाथ मंदिर में ऐसे पहुँचे हैं, जैसे किसी पब या नाइटक्लब में गए हों। ऐसे लोगों को मंदिर में घुसने की मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। मैं इसका कड़ा विरोध करती हूँ। मेरी सोच को अगर ये सबदेख कर छोटा अथवा घटिया कहा जाता है, तो भी मँजूर है।”
पोस्ट को रिट्वीट करते हुए कंगना ने मंदिरों में प्रवेश के लिए सख्त नियमों की पैरवी भी की है। उन्होंने लिखा है, “ये वेस्टर्न कपड़े हैं, जिन्हें गोरे लोगों ने बनाया और प्रमोट किया है। मैं एक बार वेटिकन में शॉर्ट्स और टीशर्ट में थी और मुझे परिसर में भी जाने की अनुमति नहीं थी। मुझे होटल वापस जाकर कपड़े बदलने पड़े। नाइट ड्रेस पहनने वाली ये जोकर कैजुअल कपड़ों में कुछ और नहीं बल्कि आलसी और बेवकूफ हैं। मुझे नहीं लगता कि कोई और मंशा होगी, इन मूर्खों के लिए कड़े नियम होने चाहिए।”
These are western clothes, invented and promoted by white people, I was once at the Vatican wearing shorts and t shirt, I wasn’t even allowed in the premises, I had to go back to my hotel and change…. These clowns who wear night dresses like they are casuals are nothing but lazy… https://t.co/EtPssi3ZZj
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 26, 2023
गौरतलब है, कि बाबा बैजनाथ मंदिर की बताई जा रही तस्वीरों वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट के साथ शेयर ये तस्वीरें कब की है, यह स्पष्ट नहीं है। वहीं सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है, कुछ यूजर्स का मानना है, कि मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर आना चाहिए। वहीं कुछ लोग मंदिर में छोटे कपड़ो पर रोक लगाने की माँग भी कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने कंगना रनौत के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए इस चलन के लिए बॉलीवुड को ही दोषी करार दिया।