भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने योगराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपनी विवादित बयानबाजी के लिए जाने जाते है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, कि वह कपिल देव को गोली मारना चाहते थे। योगराज ने कहा, कि कपिल ने उनका करियर खत्म कर दिया।
अब कपिल देव ने योगराज की आलोचना का जवाब दिया है। हालाँकि कपिल देव ने योगराज सिंह के बयानों को कोई तवज्जो ही नहीं दी। एक कार्यक्रम में शामिल होने के पहुंचे कपिल देव से जब पत्रकारों और पैपराजी ने योगराज सिंह के हालिया बयान का जिक्र किया, तो कपिल देव ने इस सवाल का जवाब एक ही लाइन में ही दे डाला और कहा “कौन है? किसकी बात कर रहे हो?”
जब पत्रकारों ने बताया, कि यह बयान योगराज सिंह का है, तो उन्होंने कहा, “अच्छा, और कुछ?” सिर्फ इतना कहकर कपिल देव वहां से निकल गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी को योगराज सिंह की टिप्पणी के बारे में कपिल देव से सवाल करते हुए नजर आ रहे है। योगराज के पूछने पर कपिल देव कुछ नहीं बोले, जब युवराज सिंह का रेफरेंस दिया गया, तब जाकर उन्होंने रिएक्शन दिया।
Kapil Dev said "Yograj singh kon hai"?😭 pic.twitter.com/h6qkSho9UW
— Dhonism (@Dhonismforlife) January 13, 2025
गौरतलब है, कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इस समय अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में हैं। इसकी मुख्य वजह है उनका हाल ही में दिया गया इंटरव्यू है। एक पॉड कास्ट के दौरान योगराज ने खुलासा किया था, कि टीम से बाहर किए जाने के बाद वह कपिल के घर पिस्टल लेकर गए थे, लेकिन कपिल की माँ को देखकर उन्होंने ऐसा कदम नहीं उठाया।
बता दें, कि योगराज सिंह अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सोशल मीडिया में चर्चा में रहते है। सिर्फ 3 महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आये योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव समेत तमाम दिग्गज खिलाड़ियों पर टिप्पणी कर सुर्खियाँ बटोरी हैं, हाल ही में योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में हिंदी भाषा पर अभद्र टिप्पणी करते हुए इसे औरतों की भाषा बताकर मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।