इनदिनों बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारत तक की फिल्में सिनेमाघरों में एक के बाद एक दस्तक दे रही है। इसी क्रम में अब पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट द्वारा निर्मित फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ शनिवार (13 अगस्त 2022) को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 2014 में आई ‘कार्तिकेय’ का सीक्वल ‘कार्तिकेय 2’ रोमांच भरे रहस्यों से पर्दा उठाने के साथ ही राष्ट्र, धर्म और संस्कृति को समर्पित सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। तमिल भाषा में बनी ‘कार्तिकेय 2’ फिल्म को हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया है।
उल्लेखनीय है, कि ‘कार्तिकेय 2’ थ्रिलर, सुपरनेचुरल मिस्ट्री, इतिहास और प्राचीन काल से समुद्र में डूबी भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका के रहस्यों को आज के युग के सामने रखने वाली फिल्म है। ‘कार्तिकेय 2’ फिल्म भगवान श्रीकृष्ण और जलसमाधि ले चुकी द्वारका नगरी के रहस्यों पर केंद्रित फिल्म है। जिसमें एक भविष्यवाणी और उससे जुड़े रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए डॉ कार्तिकेय (निखिल सिद्धार्थ) और उनकी माँ भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र नगरी द्वारका की यात्रा करते है।
The big day is here ?#Karthikeya2 Grand Release Today ❤️?
Book your tickets for a spectacular experience ?
– https://t.co/cUL1ZDJt9Z#KrishnaIsTruth#Karthikeya2onAugust13th@actor_Nikhil @anupamahere @AnupamPKher @chandoomondeti @peoplemediafcy pic.twitter.com/2uCKoClWf1— Abhishek Agarwal Arts (@AAArtsOfficial) August 12, 2022
फिल्म समीक्षकों के अनुसार, ‘कार्तिकेय 2’ फिल्म आस्था व भगवान के प्रति अखंड विश्वास पर केंद्रित फिल्म है। ‘कार्तिकेय 2’ फिल्म का निर्देशन जाने माने थ्रिलर फिल्मों के निर्देशक चंदू मोंडेती ने किया है। फिल्म की कहानी भी चंदू मोंडेती ने लिखी है, जो इतिहास को वर्तमान से जोड़ने के बेहतरीन लेखन के लिए दक्षिण भारत में बेहद लोकप्रिय है। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर समेत अनुपमा परमेश्वरन, श्रीनिवास रेड्डी, विवा हर्षा और आदित्य मेनन मुख्य किरदार निभा रहे है।
‘कार्तिकेय 2’ फिल्म का टीजर वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में रिलीज किया गया था। गौरतलब है, कि ‘कार्तिकेय 2’ ऐसे समय में रिलीज हो रही है, जब वर्तमान में बॉलीवुड फिल्मों को जनता द्वारा बड़े पैमाने पर बॉयकॉट किया जा रहा है। बॉयकॉट अभियान के असर की वजह से आमिर खान जैसे कथित सुपर स्टार को ‘इमोशनल ब्लैकमेल’ करने से लेकर जनता से अपने पुराने कृत्यों के लिए माफी तक माँगनी पड़ी है, हालांकि इसके बाद भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) का बॉयकॉट जनता द्वारा लगातार जारी है।