सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने 700 करोड़ की लागत से तैयार भव्य काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का लोकार्पण भी किया। पीएम मोदी ने सोमवार को काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन भी किए।
काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ।
कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।
इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए। pic.twitter.com/iEYUPhzPC6
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण में अपना सहयोग देने वाले मजदूरों के साथ भोजन भी ग्रहण किया। इससे पहले पीएम ने मजदूरों पर पुष्पवर्षा की और उनके साथ फोटो भी खिचवाई। काशी के निवासी सड़कों पर खड़े होकर लोकार्पण समारोह को लाइव टीवी पर देख रहे थे। इसके अलावा इस समारोह का सम्पूर्ण राष्ट्र में लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई थी।
अपनी कुर्सी हटाई और जा बैठे सफ़ाईकर्मी साथियों के बीच,संदेश साफ़ है,हम सभी सनातनी एक हैं,हममें कोई दूरी नहीं,कोई भेदभाव नहीं,हर हर महादेव #KashiVishwanathDham pic.twitter.com/heLnozodSG
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) December 13, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ का लोकार्पण से पूर्व आधुनिक नाव से ललिता घाट पर पहुंचे। गंगा के घाट पर डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री ने सूर्य को नमस्कार किया। इसके बाद प्रधानमंत्री गंगाजल एक पात्र में भरकर काशी विश्वनाथ के मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने महादेव का जलाभिषेक करने के बाद पूजन अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने काशी धाम में उपस्थित श्रद्धालुओ को संबोधित किया।
Special day for us all. Inauguration of Shri Kashi Vishwanath Dham. https://t.co/Kcih2dI0FG
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि मेरी काशी आगे बढ़ रही है। काशी वो है, जहां सत्य ही संस्कार है। काशी शिवमयी है, ज्ञानमयी है। आज पूरा विश्व काशी से जुड़ गया है। ये परिसर (काशी धाम) हमारे संकल्प का साक्षी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि मेरे लिए जनता ही भगवान है। आज मैं अपने भगवान (जनता) से तीन संकल्प मांगता हूं। पहला- स्वस्छता, दूसरा- सृजन और तीसरा- आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास।
पीएम मोदी ने कहा, कि आज का भारत में सिर्फ अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर ही नहीं बना रहा, बल्कि इसके साथ – साथ हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी हो रहा है। इसके अलावा आज मात्र बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण नहीं हो रहा है, बल्कि गरीबों के पक्के मकान भी बन रहे है। आज का भारत अपनी खोई हुई विरासत को खोज रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, तो मंदिर के पास ही सड़क किनारे खड़े पीएम मोदी के प्रशंसकों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के कमांडो ने जब उन प्रशंसकों को पीछे हटाया,तो पीएम मोदी ने अपने प्रशंसकों को अपने पास आने के लिए कहा और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्पवर्षा की और हर-हर महादेव के उद्घोष किया।